Monday, April 28, 2025
Light
Dark

अवैध पेड़ कटाई मामले में वन महकमे ने केस दर्ज की खाना पूर्ति,CCTV में कैद आरोपी को दी क्लीन चिट..

  • वन महकमे ने लिया चश्मदीदों का बयान फिर भी आरोपी को मोटी रकम लेकर दिया संरक्षण
  • वन प्रेमी सांसद मेनका गांधी के जिले से जुड़ा है मामला

सुल्तानपुर ।सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान के मामले में केस दर्ज खाना पूर्ति कर सीसीटीवी में कैद आरोपी को बचा लिया है ।जबकि कूरेभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरी साईनाथपुर में दबंग बजरंग द्विवेदी व प्रभंजन द्विवेदी नियम कानून को ताक पर रखरकर नीम के पेड़ को धराशायी कर बेखौफ हो शिकायत कर्ता प्रधान को धमकी दे रहे है।।

  • वन महकमें में सेटिंग-गेटिंग का बोल बाला,4 दिन बाद आरोपी को दी क्लीन चिट

यदि किसी की महकमे से सेटिंग गेटिंग है तो शिकायत, बयान व फुटेज कोई मायने नहीं रखता है।ये करनामा वन महकमे ने कर दिखाया है।आखिरकार चार दिन बाद आरोपी को बचा ही लिया। मामला धनपतगंज ब्लाक के पिपरी साईं नाथपुर का है। जहां पर आठ नवंबर को सामूहिक जमीन में स्थित हरे नीम के पेड़ को गांव के बजरंग द्विवेदी व प्रभंजन ने काट डाला।जब मना करने हिस्सेदार पहुंचे तो धमकी देते हुए अपन निजी ट्रैक्टर से प्रभांजन व बजरंग लाद कर उठा ले गए।जिसकी शिकायत पहले लोकल थाना कूरेभार में हुई तो वहां कोई कार्यवाही नहीं की है।जब डीएफओ,रेंजर से शिकायत हुई तो जांच हुए,कई ग्रामीणों के बयान में आरोपी बजरंग व प्रभंजन का नाम आया था।साथ ही पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी फुटेज में लकड़ी लाद अपने निजी ट्रैक्टर को चलाते हुए प्रभंजन दिख रहे है।इसके बावजूद वन महकमे ने फुटेज में कैद आरोपी प्रभंजन को क्लीन चिट दे दिया है। बजरंग द्विवेदी समेत एक अन्य को आरोपी बनाया है। सूत्रो की माने तो महकमे के जिम्मेदार हरे पेड़ों को सूखा पेड़ दिखा परमिशन देते है।दूसरा पेड़ काटते पकड़े जाने पर जुर्माना ले इति श्री कर आगे भी धड़ल्ले से पेड़ काटने की मौन स्वीकृत दे देते है।ऐसे में तो हरे पेड़ों की कटान या अवैध आरा मशीन का संचालन रुकने वाला भी नही है।इससे तो पेड़ कट व वन कर्मी की चांदी है।ऐसे में पर्यावरण संरक्षण राम भरोसे है।

  • ट्रैक्टर से लकड़ी ले जाते समय का वीडियो CCTV में कैद,फिर भी वन महकमें ने आरोपी की बजाय एक अन्य के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

दबंगो ने पहले तो बिना परिमिशन हरियाली और प्रकृति का दोहन किया और फिर बेखौफ हो लकड़ी को ट्रैक्टर से लेकर रवाना हो गए।जिसका वीडियो पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और उसका वीडियो भी वायरल है।लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सो रहा सिस्टम केस दर्ज खाना पूर्ति करते हुए आरोपी बजरंग व एक अन्य खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।जबकि सीसीटीवी में कैद आरोपी को सेटिंग गेटिंग कर बचाव कर लिया और आगे प्रकृति का दोहन करने के लिए संरक्षण प्रदान कर दिया है।

  • ट्विटर पर यूपी पुलिस ने दिए कार्रवाई के निर्देश,तो हरकत में आया महकमा

पेड़ कटान की खबर ट्विटर पर चलते ही यूपी पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया और सुल्तानपुर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिया तो वन महकमे ने केस दर्ज किया है।बहरहाल शिकायत कर्ता ने वन महकमे की लापरवाही की शिकायत सीएम योगी व वन महकमे के सचिव कर दी गयीं है।

  • सीयूजी नंबर पर डीएफओ का नही चलता व्हाट्सएप,नही उठता फोन

हैरान करने देने वाली बात तो यह है कि योगी सरकार के लाख आदेशों के बाद वन महकमे के डीएफओ का फोन पर जबाब नही आता है और नही डीएफओ साहब का सरकार की डिजिटल नीति में कोई सहयोग नजर आता है।अवैध पेड़ कटान के मामले में दस्तक भारत ने जब जानकारी करना चाहा तो डीएफओ साहब का फोन नही उठा और न ही व्हाट्सएप पर ही जबाब मिला।फिलहाल वन महकमे के वन दरोगा बृजेश व रेंजर शिव शंकर सिंह चश्मदीदों के बयान के बाद भी आरोपी प्रभंजन का बचाव कर लिया है।जबकि ग्रामीणों का बयान लेने पहुंचे वन कर्मी के सामने आरोपी प्रभंजन तस्वीरों में मौजूद नजर आ रहा है।

वन कर्मी के सामने लाल शर्ट में बयान दर्ज कराता आरोपी प्रभंजन,फिर भी वन महकमे ने दी कलीन चिट