Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

IPS Journey:-बेबाक और ईमानदार आईपीएस अनुराग वत्स को मिली गृह मंत्रालय में जिम्मेदारी……….

  • बाराबंकी में एसपी अनुराग वत्स ने बनाई अलग पहचान

लखनऊ। अपनी बेबाक और ईमानदार कार्यशैली के साथ पुलिसिंग में अनूठे प्रयोग करने वाले एसपी अनुराग वत्स का शुक्रवार शाम तबादला हो गया। श्री वत्स केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति के लिए भेजे गए हैं।तेजतर्रार आईपीएस अनुराग वत्स सुल्तानपुर, कानपुर देहात में जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करने के लिए सुर्खियों में आये थे।जबकि इनकी जगह अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी का नया कप्तान बनाया गया है।

  • गाजियाबाद के मूल निवासी है आईपीएस अनुराग वत्स

गाजियाबाद के मूल निवासी है 2013 बैच के आईपीएस अनुराग वत्स। श्री वत्स इलेक्ट्रॉनिक व कम्युनिकेशन से बीटेक किया है।बाराबंकी जिले में 26 अक्टूबर 2021 को जिले के 80वें एसपी के रूप में कमान संभाली थी। जिले में एक साल 17 दिन की अपनी तैनाती में उन्होंने मादक पदार्थ के तस्करों, पशु तस्करों, भूमाफिया, अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब 200 करोड़ रुपये की कुर्की की कार्रवाई की।यही नही सुल्तानपुर जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए सीएम योगी ने तैनात किया था।जिले की कमान संभालते ही एसपी ने मुन्ना बजरंगी के गुर्गे द्वारा आतंक फैलाने पर लगाम लगाते हुए माफियाओं की कमर तोड़ दी थी।

  • बाराबंकी में एसपी अनुराग वत्स ने बनाई अलग पहचान

हर हाल में फरियादी का मुकदमा दर्ज किए जाने की व्यवस्था उन्होंने लागू की। इसका नतीजा यह रहा कि हर साल 3000 के आसपास दर्ज होने वाले मुकदमों की संख्या साढ़े चार हजार के करीब पहुंच गई। भ्रष्टाचार या अपराधियों से मिलीभगत रखने वाले पुलिस कर्मियों पर भी उन्होंने तत्काल कार्रवाई की और मुकदमा तक दर्ज कराया।अभी चार दिन पहले छह पुलिसकर्मी निलंबित किए थे। गृह मंत्रालय की प्रतिनियुक्ति उन्हें करीब तीन महीने पहले ही मिल गई थी बस आदेश का इंतजार था।

  • बाराबंकी;- SP अनुराग वत्स ने 26 की खोली हिस्ट्रीशीट, 40 करोड़ की संपत्ति कराई कुर्क

अनुराग वत्स जब से बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (Barabanki SP Anurag Vats) बने हैं, तब से ही उन्होंने अपराधियों की कमर तोड़नी शुरू कर दी. छोटे से लेकर बड़े माफिया के खिलाफ एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करके उन्होंने जनता का विश्वास जीत लिया है. इसके साथ ही अपराधियों के अंदर अपना खौफ भी बढ़ा दिया है. गुंडे और माफिया के लिये एसपी अनुराग वत्स का साफ संदेश है कि या तो वह जिला छोड़ दें या फिर अपराध. उनके रहते हुए जिले में कोई गैरकानूनी काम नहीं कर पाएगा.

खबर को अपना समर्थन दे