Tuesday, July 15, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सड़क विवाद में दबंगों ने बरपाया दलितो पर कहर:-थाने के एसओ ने दिया आरोपियों को संरक्षण..

(दीपक श्रीवास्तव/दुर्गा प्रसाद)मोतिगरपुर,सुल्तानपुर।योगी सरकार में दबंग बेखौफ है और स्थानीय पुलिस उन्हें संरक्षण प्रदान करने में लगी है।मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के 01 गांव में एक विशेष समुदाय दबंगों की गुंडई चरम पर हैं।हद तो इतनी है एक सार्वजनिक रास्ते के निर्माण में जब दबंगो ने बाधा उत्पन्न किया तो स्थानीय पुलिस भी आरोपियों को संरक्षण प्रदान करने में लगी है। इतना ही नही मोतिगरपुर पुलिस ने सप्ताह भर बाद भी मुकदमा लिखना उचित नही समझा है।

पूरा मामला थाना क्षेत्र के विभार पुर गांव का है।पीड़िता विधवा दलित सीमा देवी पत्नी बृजेश का आरोप है कि गांव में दलित व क्षत्रिय वर्ग के मध्य के एक सड़क 21जून को बनाई जा रही थी।करीब साढ़ी बजे एक जुट हो लाठी डंडे से लैश हो राम सहाय सिंह,सीमा,अजय,नंदिनी,छोटू अर्पित आदि लोग दलित परिवार पर धावा बोल कर लहूलुहान कर दिया।जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।इन दबंगों ने दलित सीमा, अनारादेवी,राजकुमारी, गुलाबा देवी,सुग्रीम,कमला देवी को जातिसूचक गाली देते हुए मारा पीटा,सूचना पर डायल 112 ने पहुंच कर जानकारी लिया।

थाने में जब पीड़ित लोगों ने शिकायत तो किया तो एसओ विजय सिंह ने कानून को हाथ मे लेने वाले विपक्षियों को संरक्षण देने में लगे हुए है।जानकारी यह भी मिली है कि दबंगो को बचाने के लिए पुलिस ने मोटी कमाई भी किया है।पीड़ित लोगों ने जिला मुख्यालय पर जाकर एसपी से मिलकर शिकायत किया फिर भी एसपी साहब का आदेश भी बेअसर है।और दबंग बेखौफ होकर घूम रहे है।स्थानीय पुलिस इतनी मनबढ़ है कि गंभीर रूप से घायल पीड़िता समेत अन्य चोटिल लोगो का ही शांति भंग में चालान कर दिया है।फिलहाल पीड़ित लोगों का कहना है कि मुकदमा दर्ज न हुआ तो आई जी अयोध्या व डीजीपी,सीएम तक शिकायत करेंगे।