Sunday, June 15, 2025
Light
Dark

अयोध्या में CHC सोहावल का बुरा हाल,रोस्टर प्लान का उड़ रहा माखौल…

सीएचसी सोहावल का बुरा हाल, शौचालय तक की व्यवस्था नही

अयोध्या।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल (CHC SOHAWAL AYODHYA) में समय से चिकित्सक नहीं आ रहे हैं। यहां रोस्टर का पालन भी नहीं हो रहा है। सबकुछ मैनेज सिस्टम से चल रहा है। इस कारण मरीजों को हर रोज डाक्टर के आने का इंतजार रहता है। इस कारण उन्हें भीषण गर्मी में परेशानी होती है। प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों का इलाज करने वाली सीएचसी सोहावल कई दुश्वारियों से घिरी हुई है यहां न पर्याप्त संख्या में चिकित्सक हैं न ही संसाधन इतना ही नहीं आंतरिक और बाहर की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है।

सीएचसी ओपीडी में आने वाले मरीज हों या तीमारदार इनके लिए एक अदद शौचालय तक सीएचसी में नहीं है सारी गंदगी और कूड़े का ढेर पैथालॉजी के बगल लगा कर छोड़ दिया जाता है इसी के बगल बनाये गए बीएमडब्लू कक्ष का ताला कभी खुलता ही नहीं जिसके पास बने एक कमरे को शौचालय का रूप देने की अब कवायद चल रही है अग्नि शमन विभाग की सुरक्षा यहां वर्षों से राम भरोसे है, लगाए गए संयंत्र में आज तक पाइप जोड़ने व सक्रिय रखने की नौबत ही नहीं आयी, उच्चीकृत होने के बावजूद जहां दर्जन भर रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होनी चाहिए वहां आयुष सहित आधा दर्जन चिकित्सकों से काम चलाया जा रहा है ।

एक्सरे टेक्नीशियन कई वर्षों से तैनात है लेकिन एक्सरे मशीन आज तक नहीं आ पाई कर्मी घर बैठे वेतन ले रहा है विभागीय और जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण दुश्वारियों से भरी इस सीएचसी का कोई पुरसाहाल नहीं है।प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रेम चंद कहते है कई बार प्रस्ताव शासन को भेजा गया है लेकिन अभी सब विचाराधीन ही है।