Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर मे MLC ने अमृत महोत्सव व मेरी माटी-मेरा दे अभियान को सफल बनाने के लिए किया अपील…

अमृत महोत्सव व मेरी माटी-मेरा देश के अभियान को सफल बनाएं : MLC

कुडवार की मिट्टी को अमृत कलश से जोड़ने का मिला सौभाग्य : योगेंद्र प्रताप सिंह

अमृत महोत्सव के पहले साल में देश में दिखाई पड़ी विकास की झलक

सुल्तानपुर,कुडवार।(इन्द्रसेन दुबे,संवाददाता) अमृत महोत्सव व मेरी माटी-मेरा देश के अभियान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में भण्डंरा परशुरामपुर में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि MLC शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सभी बूथ व सेक्टर अध्यक्ष ने आजादी का अमृत महोत्सव व मेरा माटी-मेरा देश के अभियान को सफल बनाएं। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार की ओर से चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान में सभी कार्यकर्ता सहयोग करें।

अपने गांवों, वार्डों में कम से कम 75 पौधों का रोपड़ करने के साथ ही सभी कार्यकर्ता अपने गांव के सभी घरों से मिट्टी संग्रह कर कलश में भरें।विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आजादी के अमृत महोत्सव में प्रवेश कर गया है। अमृत महोत्सव के पहले साल में देश में विकास की नई झलक दिखाई दी है। पीएम मोदी ने नए भारत के लिए 140 करोड़ लोगों को अगले 25 साल में बढ़ने का अवसर दिया है। इसके लिए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत इस अभियान की शुरूआत की गई है।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर पार्टी के अभियान को सफल बनाएं। कुडवार की माटी कलश में संग्रह करना हर कार्यकर्ता का सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य बिना भेदभाव के विकास करना है और राष्ट्र को हर स्तर पर मजबूत करना है। भाजपा उत्तर प्रदेश सहकारिता ‌ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीद सैनिकों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित कर देश में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करना है।‌

इस मौके पर प्रधान सतई राम निषाद, प्रधानाध्यापक अजय कुमार निषाद उमाकांत पांडे काशी पांडे राज नारायण दुबे जयप्रकाश जमुना प्रसाद रमाशंकर राना दुबे राजाराम निषाद ज्वाला प्रसाद मनोज सिंह इंद्र बहादुर सिंह राज बहादुर सिंह शेष बहादुर सिंह देवनाथ दुबे कप्तान पाठक लल्लू मिश्र नन्हे यादव काफी जनता मौजूद रही