Wednesday, June 18, 2025
Light
Dark

हनुमन्त हॉस्पिटल में लापरवाही का मामला:-महिला की मौत के मामले मे नहीं हुआ कोई एक्शन,लीपापोती में जुटी रही सीएमओ की जांच टीम.

दस्तक भारत ब्यूरो सुल्तानपुर।सप्ताह भर पहले इलाज में लापरवाही पर एक महिला की मौत हो गई थी।जिस पर चिकित्सकों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताया था।फिलहाल पीएम रिपोर्ट में लापरवाही की बात सामने आने से मृतक के परिजनों को अब न्याय की उम्मीद बढ़ी है।मृतक के बेटे ने एसपी से मिलकर रिपोर्ट दर्ज कराने,चिकित्सकों व अस्पताल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग किया है।मामला कोतवाली नगर के अमहट स्थित हनुमंत मैटरनिटी हॉस्पिटल का है।जहां पर14 मई को इलाज में लापरवाही होने पर शिवकुमारी की मौत हो गई थी।जमकर हंगामा हुआ था।परिजनों का आरोप था कि डॉ डीवी सिंह, डॉ मानसी तोमर व डॉ मो.रजा ने मिलकर इलाज में लापरवाही की जिससे मौत हो गई।फिलहाल अब हॉस्पिटल संचालक और परिजनों को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने का निर्देश जाँच टीम द्वारा दिया गया है। बुधवार को जाँच टीम के सामने परिजनों का बयान दर्ज कराया जायेगा। जाँच अधिकारी एसीएमओ डॉ राधा बल्ल्भ ने इसकी पुस्टि की है। उनका कहना है की परिजनों के बयान के बाद हॉस्पिटल संचालक और आरोपी चिकित्सक का बयान दर्ज किया जायेगा।

अमहट रोड स्थित हनुमंत क्लीनिक मे पथरी पीड़ित महिला का ऑपरेशन करने वाले डॉ मो रजा की भूमिका की भी जाँच होंगी। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ सलिल श्रीवास्तव के मुताबिक मेडिकल कालेज के एसोसिएट सर्जन 9 से 4 बजे के बाद बाहर ऑपरेशन तों कर सकते पर महिला की मौत के बाद और परिजनों के आरोप के आधार पर ऑपरेशन की टाइमिंग और डॉ मो रजा की भूमिका की जाँच होंगी और दोषी पाए जाने पर बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी।

देखा जाय तो जिले में प्राइवेट हॉस्पिटल बेहतर सेवाएं देने के बजाय मरीजों को मारने पर उतारू हैं। जहां पर परिजन अपने एक सदस्य को इलाज के अभाव में गंवा देते है वही इन हॉस्पिटल के संचालक मौत के बाद भी कफन घसोटी करने से बाज नहीं आते है।गौर करे तो अमहट का हनुमंत हॉस्पिटल भले ही दो दो घटनाओं से चर्चा में हो।इसके अलावा भी लालमनि हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही पर हंगामा व कई मुकदमे दर्ज होने के साथ ही क्षतिपूर्ति देने का आदेश है। मां भगवती हॉस्पिटल में,हंसा हॉस्पिटल में बवाल हो चुका है,स्टार हॉस्पिटल में भी काई मौत हो चुकी है।सारे स्टाफ,संचालक वही है,अब नाम बदल कर केयर हॉस्पिटल कर लिया गया हैं।वंदना हॉस्पिटल,रजा हॉस्पिटल,ख्वाजा हॉस्पिटल,शुभांगी हॉस्पिटल,आर्यन हॉस्पिटल में आए दिन मरीजों उनके तीमारदारों से इलाज में लापरवाही के चलते हंगामा होता रहता है।ऐसे में अब कलयुग के भगवान नहीं यमराज अथवा जल्लाद कहा जाय तो कोई गलत न होगा।