Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के वीर अब्दुल हमीद ने 58 वर्ष पहले भारत-पाकिस्तान युद्ध में तोड़ दिया था लड़ाकू टैंक…

मनाया गया परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के 58 वां शहादत दिवस

शहादत दिवस पर बोले CRPF DIG RP PANDEY:- मोदी सरकार में सेना को अधिक स्वतंत्रता

परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद की शहादत दिवस पर संस्था ने किया आयोजन

वीर अब्दुल हमीद ऐशोसिएशन के बैनर तले हुआ आयोजन

सुल्तानपुर।भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अमेरिका के पैटर्न टैंक तोड़ने वाले परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद Paramvir Chakra winner Abdul Hameed के 58वें शहादत दिवस पर डीआईजी सीआरपीएफ ने युवाओं से सेना की तरफ बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से शहीद के परिवार आर्थिक तंगी से बाहर हो गए हैं। उन्हें आर्थिक मजबूती मिली है। किसी के आगे इन परिवार के लोगों को हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है।

शहर के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में वीर अब्दुल हमीद ऐशोसिएशन की तरफ से परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत-पाक युद्ध के दौरान परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के चालक रहे मोहम्मद नसीम को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, समाज सेवी करतार केशव यादव,डॉक्टर ए.के सिंह,एएसपी विपुल श्रीवास्तव,एसडीएम सदर राघवेंद्र चतुर्वेदी,साहित्यकार कमलनयन पांडेय, सपा नेता शकील अहमद, वरिष्ठ अधिवक्ता मदन सिंह,व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी,आयोजक मकबूल अहमद नूरी,सरफराज अहमद ने छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया। इस अवसर पर देशभक्ति के गीत रंगमंच के जरिए प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं ने भी मंचन कला के जरिए लोगों को देशभक्त की भावना से और ओत प्रोत किया।

डीआईजी सीआरपीएफ राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि शहीद के न रहने के बाद केंद्र सरकार आर्थिक रूप से इन परिवारों को काफी रूप से मजबूती दे रही है।जिससे इन्हें आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। समाज हर व्यक्ति बढ़-चढ़कर शहीद के परिवारों के सहयोग में आगे आता है और उनकी मदद करने के लिए खड़ा रहता है। यदि कोई सेना में जाता है और यह देखते हुए कि वहां रिस्क फैक्टर ज्यादा है। देश के लिए बलिदान होने की प्रेरणा से, यह बहुत बड़ी बात है। युवा पीढ़ी से हम आवाहन करते हैं कि देश की सुरक्षा के लिए सेवा की नौकरी में शामिल होने के लिए आगे आएं।

परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के चालक मोहम्मद नसीम ने कहा कि वह दृश्य आज भी रोमांच करने वाले हैं। जब अब्दुल हमीद ने अमेरिका के टैंक को तहस-नहस कर दिया था। वह दृश्य आज भी जेहन में याद ताजा करते हैं।इस मौके पर मोहम्मद साकिब,हरिकेश यादव जावेद अंसारी,जलील अंसारी,रिजवान अहमद,सुजीत कसौधन डब्लू,परवेज अहमद,शोहरत अली,सलमान गनी, मोहम्मद अफसर,सुजीत कसौधन,यूआईएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद,कैसर जमाल,आसिम खान,गुलाम दस्तगीर,खुर्शीद फारुकी,अरमान शेख,दिलीप वर्मा,शाहिद प्रधानजगदीशपुर,शौकत अली प्रतापगढ़ आदि रहे।