Monday, April 28, 2025
Light
Dark

राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व ने सुल्तानपुर जिले को सौंपी अहम जिम्मेदारी:- दिग्गज नेता वीपी सिंह व फिरोज बने एआईसीसी सदस्य…

  • जिले के दो कद्दावर नेताओं को मिलीअहम जिम्मेदारी

सुलतानपुर।कांग्रेस नेतृत्व की ओर से जारी एआईसीसी की लिस्ट में जिले के दो कद्दावर नेताओं को जगह दी गई है। जिसको लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह है। दोनों नेताओं को यह उपलब्धि मिलने पर लोग बधाई दे रहे हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की सूची जारी की गई। जिसमें जिले के कद्दावर नेता व गांधी परिवार के करीबी बीपी सिंह तथा 188 विधानसभा सुल्तानपुर से चुनाव लड़ चुके प्रदेश सचिव फिरोज अहमद खान को सदस्य नामित किया गया है।

कांग्रेस नेतृत्व की ओर से एआईसीसी की लिस्ट जारी होने के बाद इन दोनों नेताओं को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में जगह दिए जाने को लेकर कांग्रेसियों में खुशी है,लोग इन दोनों नेताओं को बधाइयां दे रहे हैं।खुशी से अभिभूत फिरोज अहमद खान और बीपी सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताते हुए पार्टी की ओर से इन पर जताए गए विश्वास पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया है।