Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

Sultanpur News:-रक्तदान-महादान को लेकर राष्ट्रीय समाजिक सेवा संघ ने बनाई रणनीति, 22 को लगेगा रक्तदान कैम्प ..

  • 22 फरवरी 2023 को समय 10 बजे से शुरू होगा रक्तदान कार्यक्रम

सुल्तानपुर।जिले की सामाजिक सेवा के कार्यो में तत्पर संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की 22 फरवरी को स्वेच्छिक रक्तदान -महादान कार्यक्रम की तैयारी बैठक गभड़िया में सम्पन्न हुई।

जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 22 फरवरी 2023 को समय 10 बजे दिन में रक्तदान कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अधिकारी रवीश गुप्ता करेगे। बैठक की अध्यक्षता मेराज अहमद खान ने किया।बैठक को मेराज अहमद खान ने उन्होंने कहा कि रक्त के आभाव में जिंदगी और मौत से जूझते हुए लोगो के जीवन बचाने हेतु रक्तदान -महादान शिविर का आयोजन का निर्णय लिया गया है ।आप सब नए लोगो को रक्तदान के जागरूक कर उनके नाम की सूची शीघ्र संघ को सौंपे।प्रदीप श्रीवास्तव ने नई पीढ़ी से अपील है कि संघ के साथ जुड़कर निःस्वार्थ भाव से जरूरतमन्दों असहायों की सेवा करे जिससे स्वयं आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती।बृजेश सिंह ने नौजवानों युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान शिविर का आयोजन होने वाला है आप लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।

इस मौके पर निज़ाम खान,विनय पांडेय,सुहेल सिद्दीकी, प्रदीप श्रीवास्तव ,बृजेश सिंह,अंजनी शर्मा ,हेमन्त यादव, राज कुमार यादव, अब्दुल क़ादिर ,विनय पाण्डेय,सन्तोष चौरसिया,शिव बदन मौर्य,पवनश्रीवास्तव,नोमान खान,शोएब हाशमी, अरुण शुक्ला सिकन्दर वर्मा,हरिश्चन्द्र यादव,आदि लोग मौजूद रहे।