
- हमारे साथ श्री रघुनाथ तो किस बात की चिंता शरण में रख दिया जब माथ तो किस बात की चिंता ,भजन से गूंजा नॉर्थ परिसर
नई दिल्ली। हनुमान जन्मोत्सव उपलक्ष्य में दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी (Delhi University) स्थित हनुमान मंदिर में सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया। दिल्ली विवि के लॉ फैकल्टी (Delhi university law faculty) की ओर से सुन्दरकांड पाठ में विधि संकाय के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए प्रभु का स्मरण किया और हर्षोल्लास के श्री हनुमान जी का प्राकट्य उत्सव (Hanuman Jayanti) मनाया।
विश्व विद्यालय में स्थित हनुमान मंदिर पर चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के अवसर पर सुन्दरकांड में विश्वविद्यालय के आयोजक छात्र छात्राओं ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति से जुडऩे के साथ ही इसके प्रचार प्रसार करने की भी जरूरत है। हनुमान जन्मोत्सव पर सुन्दर कांड का पाठ किया गया और सबकी कुशलता की कामना की गई।सुरक्षा की दृष्टि से विश्व विद्यालय में सुरक्षा बलों के जवान भी तैनात रहे।
वही यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने बताया कि “सुन्दर कांड” (Sundar Kand) में हनुमान जी का यशोगान किया गया है। जहाँ सम्पूर्ण रामायण में श्री राम के सूंदर स्वरुप, उनके जीवन काल, स्वभाव, आदर्शों का गुण गान किया गया है वहीँ सुन्दरकांड एक ऐसा भाग है जो सिर्फ हनुमान जी की वीरता का बखान करता है । सुन्दर कांड हनुमान जी पर केंद्रित सबसे पुरानी रचना है। ऐसा माना जाता है के सुन्दरकाण्ड के पाठ से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ।
इस मौके पर उज्ज्वल गौर,प्ररूज पाण्डेय,सचिन दीक्षित,शक्ति त्रिपाठी, शशांक पाण्डेय,उदित शर्मा,संस्कार दूबे मिकी कौशिक,ध्रुव कौशिक,निखिल मिश्रा,अंकित साहू,नमन शर्मा,विवेक जोशी,मनीष,एवम विधि संकाय समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
सुंदरकांड पाठ को लेकर ट्विटर पर राजनीति जारी