
- राजधानी लखनऊ के हनुमान मंदिरो पर भक्तो की भीड़
लखनऊ: हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) के मौके पर (6 अप्रैल) को सुबह से ही मंदिर श्रद्धालुओं से भर गए। राजधानी लखनऊ में हनुमान सेतु, लेटे हनुमान मंदिर, हनुमत धाम, पुराना और नया हनुमान मंदिर अलीगंज सहित सभी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिये हजारो की संख्या श्रद्धालु व भक्तो की भीड़ मंदिरो में दर्शन के लिए नजर आई।
जिले के हनुमान सेतु मन्दिर पर हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने के लिए इक्कठा हो गई है।भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम में नजर आई।दर्शन के लिए एक द्वार स्व प्रवेश व दूसरे द्वार से निकलने की व्यवस्था की गयी।
- बजरंगबली की सवा लाख मूर्तियों वाला मन्दिर है हनुमत धाम
गोमती तट के किनारे बने हनुमत धाम इन दिनों भक्तों के चर्चा का विषय बना हुआ है. वहां बजरंगबली की सवा लाख मूर्तियां स्थापित की गयी हैं. जिसे देखने श्रद्धालु वहां पहुंचते रहते हैं. हनुमान जयंती पर हनुमत धाम में भक्तों की भारी भीड़ अपने आराध्य के दर्शन के लिये पहुंची.
- 11 किलो लड्डू के भोग के प्राचीन लेटे हुए हनुमान मंदिर पर मनाया हनुमान जन्मोत्सव
राजधानी लखनऊ में चौक पक्का पुल स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान मंदिर, श्री अहिमरदान हनुमान जी सिद्धपीठ पर हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया । मंदिर में सिंदूर लेपन के साथ साथ लेटे हुए हनुमान जी का भव्य फूलों से श्रंगार किया गया।51 दीपों की भव्य आरती के पश्चात हनुमान जी के लिए विशेष रूप से तैयार बूंदी के 11 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया ।भजन गायक शशांक सागर की अगुवाई में सुंदरकांड का पाठ में सैकड़ों भक्तों ने बैठकर आनंद लिया । वही भारत विकास परिषद चौक शाखा ने सनातन जागृति के उद्देश्य से परिषद की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने सुंदरकांड का पाठ किया।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव पंकज सिंह भदौरिया ने नेतृत्व में विशाल भंडारे के साथ ही बच्चों के बीच टॉफी गुब्बारों और चॉकलेट का वितरण भी किया गया।घाट पर बच्चों के लिए मेला और झूले भी लगाए गए। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य रूप से लेटे हुए हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के रिद्धि किशोर गौड़ अल्केश सोती, प्रमित सिंह, जगदीश श्रीवास्तव, लवलीन खोसला , आशीष अग्रवाल ,प्रदीप पटेल, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल ,अखिलेश कुमार अजय मेहरोत्रा, संजय गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक से मनाया ।