Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में अनियंत्रित वाहन दो को रौंदा,मौके पर 02 किशोरों ने तोड़ा दम..

  • लखनऊ बलिया मार्ग पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

मोतीगरपुर,सुलतानपुर।बीती रात थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। दुर्घटना में दो किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल से लखनऊ ले जाया गया है।


थाना क्षेत्र के डड़वाकला निवासी उनीश (15) पुत्र शीतला प्रसाद, अंकित (18) पुत्र शिव सागर व सचिन (17) पुत्र दिनेश बाइक से गुरुवार की शाम करीब 6:30 कादीपुर की तरफ जा रहे थे। अभी वह लखनऊ बलिया मार्ग पर मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कला गांव के पास पहुंचे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में सचिन और अंकित की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि अनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी मोतिगरपुर ले जाया गया।

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसके बाद घायल को लखनऊ रेफर किया गया है।इस घटना से गांव में मातम छा गया,कोहराम मचा हुआ हैं।