
- जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उस पर बैठा गुंडा- नंदी
- लंभुआ नगर पंचायत में कैबिनेट मंत्री ने मांगा समर्थन।
सुल्तानपुर।योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी रविवार रात व्यापारी वोटों को लामबंद करने के लिए जिले की नवसृजित नगर पंचायत लंभुआ पहुंचे थे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करते हुए सपा-बसपा पर हमला बोला।
मंच से सपा शासन काल की बात करते हुए मंत्री नंदी ने कहा, ‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा-समझो उस पर बैठा गुंडा।” जितना बड़ा गुंडा उतना बड़ा नेता।
उन्होंने आगे कहा कैसा चलन चला था, एक बार सपा-एक बार बसपा। सपा की सरकार आती थी तो यादव बस्ती में खूब काम चलता था दलित बस्ती में काम बंद कर दिया जाता था। मंत्री ने कहा जब बसपा की सरकार आती थी तो यादव बस्ती में काम बंद कर दलित बस्ती में काम शुरू हो जाता था। लोगों पर एससी एसटी एक्ट लगाए जाते थे। सपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा आम को, नींबू को, बनिया को जितना दबाओगे उतना रस मिलेगा ये समाजवादी सरकार में था। इनको झुकाने का काम किसने किया, योगी आदित्यनाथ ने। उन्होंने प्रदेश में कानून का शासन स्थापित करने का काम किया।
मंत्री ने कहा समाजवादी पार्टी का झंडा लगी हुई स्कार्पियो पर बोनट पर बैठाकर सीओ को सपा के नेता किस तरह से दौड़ा रहे थे। वो बेचारा कभी झंडे वाली हैंडिल पकड़े, कभी हैंडिल पकड़े, कभी वाइपर पकड़े। जहां पुलिस सुरक्षित नहीं थी हम कहा सुरक्षित रह सकते थे। उन्होंने कहा मेरे ऊपर आरडीएक्स लगाकर बम से उड़ाने का प्रयास किया गया था।ऐसे में सभी व्यापारी एक जुट हो भाजपा प्रत्याशी को जिताए और क्षेत्र का विकास कराए।