Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा जनता से बोले:-सबको देखा बारी बारी, इस बार हमारी बारी…

  • सुल्तानपुर में जो कब्रिस्तान कब्जा किया है वह किसी का हितैषी नही- वरुण
  • सपा प्रत्याशी तो पहले दिन से लड़ाई से बाहर है।

सुल्तानपुर।युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व नगर पालिका के अध्यक्ष प्रत्याशी वरुण मिश्रा ने सपा-भाजपा पर जमकर हमलावर हो गए है। बातचीत में सपा प्रत्याशी के दावे कि सीताकुंड घाट पर वे धाम बनाएंगे इस पर उन्होंने तंज कसा।
वरुण ने कहा जो कब्रिस्तान नहीं छोड़े वो सीताकुंड घाट क्या छोड़ेगा? इस शहर की जनता उन्हें बख़ूबी जानती है।

समाजवादी पार्टी पहले दिन से लड़ाई से बाहर है।उन्होंने कहा जनता उन्हें देख भी चुकी है, उनका पांच साल का कार्यकाल रहा, उनका पावर तक सीज हो चुका है। उनका भ्रष्टाचार जनता ने देखा है। वही भाजपा पर हमलावर होते हुए वरुण ने कहा मुख्यमंत्री सुल्तानपुर आए। लोगों को उम्मीद थी वो बिजली, सड़क, पानी नगर पालिका से जुड़ी चीजों की बात करेंगे। लेकिन वो एक्सप्रेस वे और एयरपोर्ट की बात करके चले गए। जनता ने समझ लिया इनके पास एजेंडा नहीं है। नगर पालिका को एक्सप्रेस वे नहीं, उसको सड़क चाहिए, बिजली चाहिए, जाम से और अतिक्रमण से निजात चाहिए।


  • लड़ाई से बाहर है सपा, अपना वोट व्यर्थ न करे जनता

रविवार रात शहर के वार्ड नंबर एक करौंदिया में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वरुण मिश्रा ने कहा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आपके बीच में हैं। समाजवादी पार्टी को आपने वोट दिया है। आपके वोट की कीमत समाजवादी पार्टी ने क्या अदा की है आपसे बेहतर कोई नहीं जानता। ‘आजम खान एक नेता थे समाजवादी पार्टी के, 100-100 मुकदमे उनके ऊपर लादे गए यहां तक की उनको मुर्गी चोर भी कहा गया लेकिन अखिलेश यादव के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला।’ आप ऐसी पार्टी को वोट देना चाहते हैं, आप ऐसी पार्टी को जिताना चाहते हैं।

  • वरुण मिश्र का भाजपा प्रत्याशी पर जुबानी प्रहार, बोले जो 25 सालो में नही किया अब क्या कर पाएंगे

उधर मुझे हराने के लिए डिप्टी सीएम,सीएम व आप के रास सांसद तक को आना पड़ रहा है। भाजपा प्रत्याशी खुद दस साल वो चेयरमैन रहे दस साल उनके पिता चेयरमैन रहे। लेकिन कहते हैं विकास इस बार होगा। जो बीस साल पच्चीस साल नहीं कर पाए वो इस पांच साल में कौन सा विकास करेंगे ये आप लोग उनसे सवाल करिए कि इस बार आप कौन सा जादू करेंगे के विकास होने लगेगा। मै बस इतना ही कहना चाहूंगा कि मुझे जिताए फिर किसी भी क्षेत्र में विकास के लिए व हर कदम पर खड़ा मिलूंगा।