
- सुल्तानपुर में सपा व भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में नाबालिग बच्चे शामिल,डीएम ने दिए कार्यवाही के निर्देश
सुल्तानपुर। आप के रोड शो के दौरान नाबालिग बच्चो की तरफ से झंडा टोपी लगा प्रचार प्रसार करते पाए गए थे।जिसमे एक्शन लेते हुए नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराया है।वही अब भाजपा व समाजवादी पार्टी के चुनाव में नाबालिग बच्चों द्वारा प्रचार म वीडियो वायरल हुआ है।

- सपा प्रत्याशी के प्रचार में नाबालिग बच्चे शामिल
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी सैयद रहमान मानू के प्रचार में भी नाबालिग बच्चे जुटाए गए थे।इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड भ्रमण कर रहे बच्चों के साथ झंडा बैनर पोस्टर लेकर वीडियो वायरल हे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
एसडीएम सदर सीपी पाठक के नेतृत्व में जांच पड़ताल शुरू हो गई है। एसडीम सदर सीपी पाठक बोले, जांच पड़ताल कर की जाएगी आवश्यक विधिक कार्रवाई की जायेगी।
- भाजपा प्रत्याशी भी कर रहा नाबालिग बच्चों के साथ चुनाव प्रचार, वीडियो वायरल
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या-06 विवेक नगर में भाजपा प्रत्याशी धनंजय सिंह काजू के चुनाव प्रचार में भाजपा का झण्डा लेकर नाबालिग बच्चे निकल पड़े है। जबकि जिला प्रशासन ने चुनाव प्रचार में नाबालिग बच्चों के निकलने पर रोक लगाई है।डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जांच कर कार्यवाही के लिए एसडीएम सदर को निर्देशित कर दिया गया है। हर हाल में विधिक कार्यवाही की जायेगी।