
- जौनपुर मे भेष बदलकर बाइक चोरी का किस्सा, बलिया की कटान व पेपर लीक कांड में लिया था बड़ा एक्शन
लखनऊ/अयोध्या: यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (UP Big Administrative Changes) देखने को मिला है. 11 आईपीएस अफसरों के तबादले (IPS Officers Transfer) किए गए हैं. कई जिलों के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं.वर्ष 2012 बैच के आईपीएस राजकरन जौनपुर, गोंडा,बलिया एसपी के साथ ही एटीएस में सेवा दे चुके हैं।
- कौन हैं राजकरन नैय्यर
वर्ष 2012 बैच के आईपीएस राजकरन फिलहाल बलिया एसपी के पद पर तैनात हैं. एटीएस में सेवा दे चुके राज करन की गिनती तेज तर्रार अफसरों में की जाती है. वह मूल रूप से हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं पश्चिम बंगाल कैडर में 2012 बैच के आईपीएस राजकुमार नय्यर वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अंतर कैडर प्रतिनियुक्ति पर हैं। हालांकि नैय्यर को मूल रूप से पश्चिम बंगाल कैडर आवंटित किया गया था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा उन्हें 2017 में उत्तर प्रदेश कैडर में स्थानांतरित कर दिया गया था। वह प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। राज कुमार अय्यर मार्च 2019 में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के पुलिस अधीक्षक बनाए गए थे। श्री नैयर ने बायोटेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और नैनो टेक्नोलॉजी में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग (एमई) की पढ़ाई की है।
- पति पत्नी दोनों ही प्रशासनिक सेवा में
यूपी काडर के 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी राज करन नैय्यर मूल रूप से फरीदाबाद के रहने वाले हैं और उनकी शादी मूल रूप से बिहार के नालंदा की रहने वाली सुजाता सिंह से 2017 में हुई थी। पति पत्नी दोनों ही प्रशासनिक सेवा में तैनात हैं और उनके कार्यों की सराहना अक्सर प्रदेश में की जाती है। सुजाता के बारे में बात करें तो वह हाथरस, मुरादाबाद, मऊ और नोएडा में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं

- कौन है अयोध्या के पुलिस कप्तान राजकरन नय्यर की पत्नी सुजाता सिंह
फरीदाबाद निवासी राजकरन नैय्यर की शादी 2017 में सुजाता सिंह से हुई थी। पति-पत्नी दोनों ही प्रशासनिक सेवा में तैनात हैं और उनके कार्यों की सराहना अक्सर की जाती है। सुजाता के बारे में बात करें तो वह हाथरस, मुरादाबाद, मऊ व नोएडा में बतौर अपर पुलिस अधीक्षक के रुप में कार्य कर चुकी हैं। सुजाता सिंह बिहार के नालंदा जनपद के चैनपुर गाँव की रहने वाली है। इनका जन्म 15-03-1985 को हुआ था। सुजाता का जीवन संघर्ष भरा रहा। इन्होंने बचपन के दिनों में लालटेन में पढ़ाई की है। 10वीं में टॉपर रह चुकी सुजाता ने रूड़की से इंजीनियरिंग की पढाई की हैं।वर्तमान में आईपीएस सुजाता सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी में एसपी के पद पर तैनाती दी गई है
जब सुजाता ने बलिया की पहली महिला कप्तान के रुप में कमान संभाली तो जनपद में खुशी का माहौल था। क्योंकि बलिया के इतिहास में पहली बार किसी महिला एसपी की तैनाती शासन द्वारा की गई थी। सुजाता ने अपने कार्यकाल के दौरान बलिया में अपराधियों में अपना खौफ कायम रखा। वह लोगों की मदद करती हुई नज़र आई। जनता और सरकार के भरोसे पर खरा उतरी। अब अयोध्या जनपद में उनके पति और तेज तर्रार अफसर राज करन नैय्यर की एंट्री होने पर लोगों को उम्मीद है कि जनपद में अपराध से मुक्ति मिलेगी और जनता की परेशानियों को समझा जाएगा।
