Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

Railway Recruitment 2023: रेलवे में निकलीं अप्रेंटिस की बम्पर भर्ती,इनको मिलेगा मौका…

SECR Recruitment 2023: भारतीय रेल के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में बिलासपुर डिवीजन के कार्मिक विभाग में अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं तीन जून, 2023 तक आवेदन किया जा सकता है, इसके बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। आवेदन की प्रक्रिया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर पूर्ण की जा सकती है।  

SECR Recruitment 2023: 548 पदों पर होगी सीधी भर्ती

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अप्रेंटिस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षुता प्रशिक्षु से गुजरना होगा और उन्हें सरकार के नियमों के अनुसार वजीफा यानी स्टाइपेंड दिया जाएगा। पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण यहां देखे जा सकते हैं। उम्मीदवारों को नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अप्रेंटिसशिप इंडिया या दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in और secr.indianrailways.gov.in और पर खुद को पंजीकृत करवाना होगा।

SECR Railway Bharti के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया

  • न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
  • मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

SECR Railway Bharti के लिए आवेदन करने का तरीका

  • चरण 1: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2: होम पेज पर, अप्रेंटिस पंजीकरण लिंक देखें।
  • चरण 3: फॉर्म भरें, आयु प्रमाण पत्र और एक फोटो अपलोड करें।
  • चरण 4: इसे सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें