Sunday, June 15, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में इसौली विधायक मो ताहिर खान के पशु बाजार पर अफसरों ने डाला छापा,हुआ बवाल..

  • विधायक ताहिर ने लाइसेंस जारी करने के लिए SDM व कोतवाल पर लगाया आरोप।

सुल्तानपुर।जिले में संचालित पशु बाजार पर एसडीएम सदर व सीओ नगर पुलिस बल के साथ एक पशुबाजार में छापा मारा है।इस दौरान कई व्यापारी व पशुपालकों को चोटे भी आई हैं।मामला शहर से सटे पांचोपीरन कस्बे में इसौली विधायक ताहिर खान की पशु बाजार संचालित हैं।पुलिस ने पिकअप में लदी लगभग 73 मवेशियों को द्वारिकागंज चौकी पर भेजा गया है।उधर विधायक ने लाइसेंस जारी करने के लिए एसडीएम व कोतवाल पर घूस मांगने का आरोप लगाया है।

कोतवाली नगर थाना अंतर्गत पांचोपीरन स्थित इसौली के सपा विधायक ताहिर खान के घर के सामने लगे पशु बाजार में आज उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की। ।

  • विधायक के भाई अधिवक्ता रिजवान सोनू बोले एसडीएम सीओ को छापे मारी का अधिकार नही…

विधायक के भाई रिजवान सोनू का आरोप है कि बाजार में मौजूद व्यापारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।कई को चोटे आई है।मार्च से ही लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जिला पंचायत में पत्रावली लंबित है।सत्ता के दबाव में ने तो रिन्यू किया जा रहा है।उन्ही के इशारे पर छापे मारी की जा रही है।जबकि एसडीएम, सीओ व कोतवाल को पशुबाजार चेक करने का अधिकार ही नहीं है।अधिवक्ता रिजवान सोनू ने अधिकारियों को बताया कि हमारे ही भूखंड पर 1977 से पशु बाजार लग रहा है। जबकि अधिकारियों का ये कहना था कि बिना लाइसेंस जारी हुए आप पशु बाजार नहीं लगा सकते।भीड़ को इकट्ठा होते देख नगर कोतवाल व सोनू की हॉट टॉक हो गई।बता दें कि बीते अक्टूबर माह में भी प्रशासनिक टीम ने यहां रेड मारा था और बाद में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व सहायक राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

  • सत्ता के दबाव में नहीं जारी हो रहा लाइसेंस

इस संदर्भ में अपर मुख्य अधिकारी हरिओम ने बताया कि दो माह पहले जिला पंचायत में लाइसेंस का आवेदन हुआ था। एनओसी के लिए फाइल लंबित है। जो अफसरों की सत्यनिष्ठा पर सवाल खड़े कर रही है। वही सपा विधायक ताहिर खान ने फोन पर बात करते हुए बताया कि सांसद मेनका गांधी का बहाना लेकर के एसडीएम ने छापा मारा है। उन्होंने कहा कि सारी जगह से रिपोर्ट लगने के बाद एनओसी के लिए हमारी फाइल एसडीएम व कोतवाल के पास पड़ी है,एसडीएम 11 लाख व कोतवाल 5 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। विधायक ने कहा हम इन सबको हाईकोर्ट में खींचेगे।वही एसडीएम सदर सीपी पाठक ने बताया कि लगाए गए आरोप निराधार हैं।पशुबाजार का लाइसेंस रिन्यू नही है।तभी छापेमारी की गई है। जिसके आधार पर यहां जांच हुई, लाइसेंस मार्च में ख़त्म हो चुका है और लाइसेंस रिनीवल नहीं हुआ है।