
- सुल्तानपुर हत्या व लूट के आरोपी शातिर बदमाश की करोड़ो की संपत्ति हुई कुर्क
बल्दीराय,सुल्तानपुर। हत्या और लूट के अपराध में संलिप्त आरोपी की करोड़ो की संपत्ति को लोकल पुलिस ने अफसरों की मौजूदगी में कुर्क करने की कार्यवाही की गई है।
कई अपराधो में संलिप्त बदमाश राकेश यादव पुत्र महावीर यादव निवासी हेमनापुर थाना बल्दीराय पर बल्दीराय पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की हे। करीब एक करोड़ 35 लाख 75 हजार की अपराध से अर्जित सम्पत्ति शामिल है। वर्ष 2019 में सुरेश यादव की दिनदहाड़े गाजीपुर के शूटरों को बुलाकर हत्या कराई थी।अपराध से अर्जित दो मकान और वाहन जिला मजिस्ट्रेट जसजीत कौर के आदेश पर कुर्क करने का फरमान था।
थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह बोले, लूट समेत 4 हत्याओं में शामिल रहा शातिर बदमाश बाराबंकी जेल में निरुद्ध है। 26 मुकदमे के इस शातिर बदमाश पर दो बार गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी हैं।
