
- बीकापुर कोतवाल ने दिखाए तेवर सिपाही का बिना हेलमेट में कराया चालान,चर्चाएं आम,हड़कंप
बीकापुर,अयोध्या।यूपी पुलिस के एक कोतवाल ने जब बिना हेलमेट के बाइक चला रहे सिपाही का चालान कटवा दिया।जिसकी चर्चा जोरों पर है।तेजतर्रार बीकापुर कोतवाल की कार्यशैली की चर्चाएं आम है।इनका स्पष्ट निर्देश है कि कही क्षेत्र में गुंडई हुई या अन्य कोई वारदात सख्ती से निपटा जाएगा।सिपाही की बाइक का चालान करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वही कोतवाल ने ऐलान किया कि बिना हेलमेट या तीन सवार दिखे तो कार्यवाही तय।

वाकया था नगर पंचायत बीकापुर के नामांकन का। जहां पर व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे कई थानों की फोर्स व अफसर मुस्तैद है।इसी दौरान वाहनों का चालान बीकापुर कोतवाल राजेश राय की मौजूदगी में चल रहा था।इसी बीच ड्यूटी में तैनात हैदरगंज थाने के सिपाही अनिल चौहान बिना हेलमेट लगाए पहुंच गया।उसकी एक न सुनी,बिना हेलमेट में बाइक का चालान कर दिया गया।निष्पक्ष कार्यवाही की चर्चाएं आम है।