Sunday, June 15, 2025
Light
Dark

17 साल देश सेवा के बाद घर पहुंचा जवान: विधायक और एमएलसी समेत सैकड़ो लोंगों ने फूलमालाओं से किया स्वागत..

  • जिले के प्रथम सेवानिवृत्त सैनिक सम्मान समारोह में सैनिक का हुआ भव्य स्वागत
  • भारतीय सेना में 17 साल सेवा देने के बाद घर लौटा जवान

Report:- Durga Prasad Sultanpur

जयसिंहपुर,सुलतानपुर। देश और राष्ट्र के प्रति प्रेम और सैनिकों के शौर्य ,अदम्य साहस, वीरता के प्रति लोंगों में सम्मान शनिवार को उस समय देखने को मिला जब जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव सैनिक जब सत्रह साल देश की सेवा कर अपने घर वापस लौटा तो क्षेत्रीय विधायक व एलएलसी समेत सैकड़ों की संख्या में लोग पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के टूल प्लाजा पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और भारत माता के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। टोल प्लाजा से सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल और कार के काफिला वीर सपूत सैनिक को उसके घर पर सम्मान पूर्वक क्षेत्र का भ्रमण कराते हुए पहुंचाया जहां पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सेवानिवृत्त सैनिक का उपस्थित अन्य सेवानिवृत्त सैनिकों व ग्रामीणों ने स्वागत किया।

  • 17 साल सेवा देने के बाद घर लौटा जवान

देश के प्रति अनूठा प्रेम और इसकी सेवा के लिये चार पीढ़ियों से फौज में सेवा दे रहा जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के कारेबन का एक परिवार आज के नवयुवकों में देश सेवा के लिये प्रेरणा बना हुआ। सेना में देश की 17 साल सेवा देने के बाद घर वापस लौटने गांव के वीर सपूत सैनिक राहुल सिंह का शनिवार को पुर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उतरने के बाद चांदपुर गांव के पास बने टूल प्लाजा पर सैकड़ों लोंगों के साथ क्षेत्रीय विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ,पूर्व सैनिक व उनके बड़े भाई धन्नजय सिंह,पिता व पूर्व सैनिक भानुप्रताप सिंह ने फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उपस्थित जनसमूह भारत माता के जयकारे लगाए जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। स्वागत के बाद सैकड़ों मोटरसाइकिल और कार के लम्बे काफिले के साथ भारत माता का जयघोष करते हुते क्षेत्र में भ्रमण करने के बाद सैनिक को उसके घर सम्मान पूर्वक पहुंचाया गया। जहां पर निर्धारत कार्यक्रम के अनुसार पूरे सम्मान के साथ सैनिक राहुल सिंह का सम्मान किया गया।सैनिक सम्मान समारोह में उपस्थित एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप ने राहुल सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया।

  • पहली बार एक नई परम्परा की हुई शुरुआत

गौरतलब हो कि जिले में पहली बार एक नई परम्परा की शुरुआत सैनिकों के सम्मान में शुरू की गई है जिससे नवयुवकों में देश सेवा और सेना के प्रति प्रेम और देश सेवा की प्रेरणा मिले।राहुल सिंह अपने परिवार की चौथी पीढ़ी के युवक है जो देश की सेवा कर घर लौटे है। इनके परदादा रन बहादुर सिंह द्वितीय विश्व युद्ध में फौज नायब सूबेदार एवं दादा जगदेव सिंह कैप्टन वाह जगत नारायण सिंह नायक सूबेदार तथा पिता भानु प्रताप सिंह नायब सूबेदार वह बड़े भाई धनंजय सिंह नायब सूबेदार के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं और राहुल सिंह नायब पद पर सेवा देकर घर वापस लौटे हैं देश की सेवा में यह परिवार लगातार चार पीढ़ियों से सेवा दे रहा है।राहुल ने कहा कि घर रहकर भी पूरे जीवन देश की सेवा के लिये समर्पित रहूंगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कैप्टन रेवती रमण तिवारी, पूर्व सैनिक संतोष सिंह प्रथम वा द्वितीय, पूर्व सैनिक गौरी शंकर, पूर्व सैनिक अमरजीत दुबे, पूर्व सैनिक परिक्रमा सिंह ,पूर्व सैनिक भानु प्रताप सिंह, पूर्व सैनिक धनंजय सिंह, संघ जिला कारवा भानु प्रताप सिंह, प्रधान वीरेंद्र दुबे, पूर्व जिला पंचायत धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत कुलदीप सिंह समेत गांव के सैकड़ों लोग महिलाएं वह बच्चे मौजूद रहे।