
- कुंभकर्णी नींद में सो रहे जिम्मेदार तो वही सफाई कर्मियों पर नही है कोई असर
- गांव में तैनात सफ़ाई कर्मी का सालों से नही है पता
- प्रधान ने बजट न होने का बनाया बहाना तो पंचायत सचिव को नही है कोई फिक्र
बल्दीराय,सुलतानपुर। तहसील क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सड़क किनारे बनी नालियों की सफाई न होने से वह जाम पड़ी हैं। उनका पानी सड़क पर भी पसर रहा है। बजबजाती नालियों से उठती दुर्गंध के कारण लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। या यूं कहा जाय कि गांवों में स्वच्छता मिशन खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।इसके साथ ही साफ सफाई के लिए आने वाले बजट से अधिकारी मलाई काट रहे है।ग्रामीण बस्ती के बीच में कीचड़ से भरी नालियों से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है जिससे लोग किसी भी संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं ।
- ग्रामसभा बघौना में बेपटरी हुई स्वच्छता व्यवस्था
विकास खण्ड बल्दीराय के ग्रामसभा बघौना में सफाई की व्यवस्था से बेपटरी हो गयी है।चाहे स्वच्छ भारत मिशन हो या ग्रामीण स्वच्छता अभियान विभागीय कर्मचारियों को न तो योगी राज का डर है,न ही जिम्मेदार अधिकारियों को अपने कार्यों उत्तर दायित्व। जिसकी वजह से बाजार से लेकर चौराहे के नालियों पर इस तरह से कीचड़ भरा हुआ है जहां पर लोगों का खड़ा होना भी दुश्वार है इस से फैलने वाली दुर्गंध छोटे-छोटे नौनिहालों को अथवा बूढ़े बुजुर्गों को सुरक्षा देने के बजाय संक्रामक बीमारियों के तरफ धकेला जा रहा है जबकि प्राथमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मदरसों सहित कई विद्यालय का आवागमन इसी चौराहे से है जहां पर छोटे-छोटे नौनिहाल व बच्चे तथा आम आदमी पूरे दिन गुजरते हैं इसके बाद भी ग्रामीण स्वच्छता मिशन की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रहे है
- प्रधान ने बजट न होने का बनाया बहाना तो पंचायत सचिव को नही है कोई फिक्र
यहां के प्रधान ग्राम पंचायत में धन न होने का रोना रोते हैं तो सफाई कर्मी तथा यहां के पंचायत सचिव दीप्ति यादव को भी इसकी चिंता नहीं है इस बाबत पंचायत सचिव दीप्ति यादव से जानकारी चाहे गई तो सीधे-सीधे प्रधान और सफाई कर्मी को जिम्मेदार ठहराते हुए पल्ला झाड़ लिया। और कहा कि जिम्मेदारी प्रधान की होती है कि ग्राम सभा को साफ सुथरा रखा जाए। वही इस बावत बीडीओ बल्दीराय एस एन सिंह से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।