Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

विश्व रक्तदान दिवस पर बोली DM जसजीत कौर:-रक्त बेहद अनमोल,ब्लड वेस्टेज का रखे ध्यान..

  • विश्व रक्तदान दिवस पर CDO अंकुर कौशिक ने किया रक्तदान,पेश की नजीर
  • विश्व रक्तदाता दिवस पर मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक पर हुआ आयोजन
  • डीएम एसपी सीएमओ ने किया रक्तदानियो का सम्मान।

सुल्तानपुर। World Blood Donor Day 2023: रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. लोगों में रक्तदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल आज यानी 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. ब्लड डोनेशन एक दर्द रहित क्रिया है जो किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकती है.

रक्त बेहद महत्वपूर्ण और अनमोल अवयव है। इसका वेस्टेज प्रतिशत कम से कम होना चाहिए। रक्तदान का यह अभियान निरंतर चलता रहे।प्रमुख रक्तदान करने वाले संस्थाओं और समाजसेवियों को डीएम,एसपी,सीएमओ,सीडीओ ने सम्मानित किया।

सुल्तानपुर राजकीय स्ववित्तपोषित मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रक्तदान करने वाले संगठनों ने हिस्सा लिया। जिसमें शहीद स्मारक सेवा समिति, आजाद समाज सेवा समिति, अंकुरण फाउंडेशन, शहीर वीर अब्दुल हमीद समेत ब्लड बैंक में रक्तदान करने वाले प्रमुख समाजसेवी शामिल रहे। इस अवसर पर जिला अधिकारी जसजीत कौर ने सर्वाधिक रक्तदान करने वाले एवं प्रेरणा जगाने वाले समाजसेवी करतार केशव यादव, डॉ. एके सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक, डॉ डीएस मिश्र, सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी,रमाकांत तिवारी,अनिल द्विवेदी,अनुराग द्विवेदी,अभिषेक सिंह,फैसल शाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।रक्तदान में प्रताप सेवा समिति के डायरेक्टर व पत्रकार विजय विद्रोही,शिक्षक नेता निजाम खान व सपा नेता मेराज खान को सम्मानित किया गया।

डीएम ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक में इतनी गर्मी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करने आए हैं । यह काबिले तारीफ है। यह रक्तदान अभियान इसी तरह चलता रहे यही हमारा आवाहन है। यह बहुत ही नेक और पुण्य कार्य है। रक्तदान का महत्व वही समझता है जो विपरीत परिस्थिति में आपातकालीन दशा में रक्त प्राप्त करता है। इससे लोगों की जान बसती है और आपको बहुत पुण्य मिलता है। एसपी सोमेन बर्मा ने रक्त दानियो के इस मुहिम की सराहना किया।वही सीडीओ अंकुर कौशिक ने कहा कि रक्तदान करने के आधे घंटे के भीतर रक्त अपनी वापस मात्रा में बन जाता है। ऐसे में रक्तदान से डरने की जरूरत नहीं है । हम सभी को रक्तदान की दिशा में आगे आना चाहिए।सीएमओ ने बताया कि यह ब्लड बैंक प्रदेश में नंबर वन है। ब्लड बैंक प्रभारी डा. आरके मिश्र ने अफसरों व रक्तदान करने वालो के प्रति आभार जताया।