Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में नीट की परीक्षा में प्रधान के बेटे ने लहराया परचम..पास की परीक्षा

NEET UG Result 2023 Declared on neet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. करीब 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी का एंट्रेंस एग्जाम दिया था. परीक्षा में उपस्थित हुए कैंडिडेट्स अब नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपना स्कोरकार्ड (NEET UG Scorecard 2023) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी (NEET UG) 2023 इस बार भारत के बाहर 14 शहरों समेत पूरे देश के 499 शहरों में स्थित विभिन्न 4097 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था. 07 मई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा में 97.7 प्रतिशत उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

पहले ही प्रयास में प्रधान के बेटे ने नीट की परीक्षा में नृपेंद्र ने सफलता हासिल कर लिया है।इस सफलता पर परिवारी जनों रिश्तेदारों में खुशी की लहर है।
नृपेंद्र तिवारी ने नीट की परीक्षा में 570वीं रैंक हासिल किया है।राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं।

बल्दीराय तहसील क्षेत्र के कांपा गांव निवासी प्रधान व भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा धर्मेंद्र तिवारी के बेटे नृपेन्द्र तिवारी ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। नृपेन्द्र तिवारी ने अपने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेगा। सफलता के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा है।नीट परीक्षा में उसने 720 में से 570 अंक प्राप्त किए है।नृपेन्द्र तिवारी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, पिता धर्मेंद्र तिवारी, माता नीलम तिवारी,दादी पूर्व प्रधान साबरमती और चाचा सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र तिवारी को दे रहे हैं।