
- –को नहीं जानत है जग में कपि,संकटमोचन नाम तिहारो
- -कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं..”
- –वर्ष 2003 में हनुमान जी हुई थी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा
सुल्तानपुर।जिले के अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग चौरे बाजार से पश्चिम 5 किमी दूर हनुमतपुरम पिपरी साई नाथपुर के संकट मोचन हनुमान मंदिर (Sankat Mochan Hanuman Mandir Sultanpur) सिद्ध पीठ धाम का 20 वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूम धाम व हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।स्थापना दिवस समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों,नेताओ के साथ ही अफसरों का भी जमावाड़ा लगा रहा।हनुमान जी के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी

गौरतलब हो कि संकट मोचन हनुमान मंदिर की स्थापना वर्ष 2003 में अयोध्या राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री श्री 1008 नृत्य गोपाल दास महाराज,स्वामी सर्वांनन्द सरस्वती व काशी के विद्वान सन्त डॉ प्रभाकर महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में काशी व वृंदावन के पूज्य सन्तो ने गर्भ गृह में हनुमानजी की अलौकिक विग्रह के साथ ही राजा राम दरबार, राधे कृष्ण,आदि शक्ति दुर्गा माँ,शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराया है।

- यूएसए में वैज्ञानिक के पद कार्यरत है डॉ रामा एस द्विवेदी
बताते चले कि मन्दिर की स्थापना इंटर नेशनल सोसायटी फ़ॉर स्प्रिचुअल एडवांसमेंट यूएसए की संस्था की सहयोग से वर्ष 2003 में हुई।भारतीय मूल के हनुमत पुरम पिपरी साईनाथ सुल्तानपुर निवासी डॉ रामा एस द्विवेदी(Dr R S Dwivedi) स्वामी रामानंद जी महाराज ने भव्य मंदिर का निर्माण करा कर सनातन धर्म की धर्म ध्वजा को ऊँचा किया है।।यही नही डॉ रामा एस द्विवेदी अमेरिका में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर कार्य करने के साथ ही यूएसए में भी हिन्दू टेम्पल की स्थापना किया है।20वें वार्षिक स्थापना दिवस पर मंदिर के पुजारी अनिल शास्त्री ने बताया कि हर वर्ष निरंतर हनुमान जी के कृपा से भंडारे का स्वरूप व भक्तो की आस्था बढ़ने लगी है और अब नियमित रूप से श्रद्धालु ददर्शन करने के लिए आने लगे है।पंडित रवि मणि पांडेय व पंडित अच्युतानंद त्रिपाठी ने विधिविधान पूर्वक हवन पूर्णाहूति को संप्पन कराया।
- जिले के नामचीन लोगो ने हनुमान जी के समक्ष दर्ज कराई उपस्थिति
संकट मोचन हनुमान मंदिर पर हवन के बाद महाप्रसाद ग्रहण के लिए खनिज मंत्रालय के निदेशक व भाजपा नेता डॉ सीताशरण त्रिपाठी,डॉ शैलेंद्र त्रिपाठी,विकास शुक्ल,एसओ कूरेभार प्रवीण कुमार,नरेश दीक्षित,अमित सिंह,राम चरित्र पाण्डेय,पत्रकार सुनील राठौर,अंजनी तिवारी,संतोष पांडेय,इन्द्रसेन दुबे,सुजीत कसौधन,धर्मेंद्र सक्सेना, प्रकाश जी,विशाल जी,डॉ अतुल,सन्त राम शुक्ल समेत हजारों भक्तो ने हनुमानजी का दर्शन महाप्रसाद ग्रहण किया।
- मन्दिर के स्थापना दिवस पर इनका रहा विशेष योगदान
संकट मोचन फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के महासचिव अशोक कुमार द्विवेदी व मीडिया प्रबंधक अनुराग द्विवेदी ने विशिष्ट जनो अफसरों व भक्तो को राम नामी अंग वस्त्र, सुंदरकांड की प्रति व प्रसाद दिया 20 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्र, संयोजक अभिषेक द्विवेदी ने स्थापना दिवस समारोह को विशाल स्वरूप दिया।इस मौके पर योगेंद्र प्रताप मिश्र,श्याम बहादुर द्विवेदी,पवन कुमार मिश्र,नरेंद्र द्विवेदी, प्रदीप पाण्डेय,दामोदर पाण्डेय,आनंद द्विवेदी, प्रदीप कुमार मिश्र,पवन द्विवेदी,प्रमोद द्विवेदी,जीवेश तिवारी,दीनानाथ तिवारी,राजेश दुबे,अभिनव द्विवेदी, अमित द्विवेदी,निशांत द्विवेदी,अनुराग दुबे,रमेश वर्मा प्रधान,शुभम मिश्र,राहुल दुबे,सूरज दुबे,अरुण दुबे,अरनव, ओम,समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ ने अहम योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।