
- कारर्बाइन लूट के आरोपी को पकड़ने में यूपी पुलिस रही नाकाम
- मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
छिंदवाड़ा म.प्र/सुल्तानपुर/मेरठ।दो माह पहले चलती ट्रेन में सपा के गाजीपुर से विधायक सुहेब अंसारी के गनर से कार्बाइन लूटने वाला आरोपी मेरठ की छावनी में तैनात सेना का भगोड़ा संदीप यादव निकला। फरवरी और मार्च में छुट्टी पर गया और फिर वापस न आने पर सेना भगोड़ा घोषित कर दिया था।
मेरठ की आर्मी यूनिट में तैनात संदीप यादव फरवरी-मार्च 2022 में छुट्टी पर छिंदवाड़ा गया था, जो फिर वापस नहीं आया। कई बार सेना द्वारा सूचना देने के बाद वापस न आने पर उसे भगोड़ा साबित कर दिया गया। 25 अक्टूबर को श्रमजीवी एक्सप्रेस में सुल्तानपुर में गाजीपुर के सपा विधायक सुहेल अंसारी के गनर को चाकू गोदकर न केवल हत्या कर दी, बल्कि उसकी कार्बाइन भी लूट कर ले गया था और उसका मोबाइल भी भागते हुए करौंदिया क्षेत्र में फेंक दिया था।

- छिंदवाड़ा की जनता के साहस से पकड़ा गया सनकी
आरोपी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा थानाक्षेत्र में सर्राफ के यहां से लूट कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जनता ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए लाठी डंडा लेकर आरोपी संदीप को घेर लिया। पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी से कार्बाइन और जिस चाकू से गनर की हत्या की थी, उसे बरामद कर लिया। पुलिस ने उक्त कार्बाइन का नंबर का मिलान किया तो सुलतानपुर की उसी कार्बाइन से मैच हुई, जो यहां से गत अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में लूटी गई थी।
- छिंदवाड़ा पुलिस का अभी तक का ये है कहना
छिंदवाड़ा जिले की घटना पर आरपीएफ के क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर नंद बहादुर यादव ने बताया कि अभियुक्त छिंदवाड़ा पुलिस की हिरासत में है। मामले में पूछताछ कर रही है, जो कार्बाइन मिली है, वह सुलतानपुर की घटना में प्रयुक्त हुई थी।
- क्राइम ब्रांच की है पूरे मामले पर नजर
यूपी की सुलतानपुर क्राइम ब्रांच भी मामले पर नज़र बनाए हुए हैं। आरोपी रिमांड पर लेकर जल्द ही अभियुक्त को सुलतानपुर लाया जाएगा।