
घर से 15 घंटे पूर्व हुआ था लापता दूसरे दिन नहर में मिला शव
मृतक किशोर के माता पिता है दिव्यांग
जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) गोसाईंगंज थाना क्षेत्र का एक किशोर घर से नाराज होकर लापता हो गया । परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने पर देर शाम थाने पहुंचकर दर्ज करवाई थी गुमशुदगी। दूसरे दिन किशोर का शव शारदा सहायक नहर में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
घटना मिली जानकारी के अनुसार गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव की है। जहाँ गांव निवासी मदनलाल अग्रहरि का पुत्र रितेश अग्रहरि 13 वर्ष परिजनों से किसी बात को लेकर डांट खाने से नाराज होकर सोमवार की शाम करीब 05 बजे घर से लापता हो गया। परिवार के लोंगों ने देर शाम तक काफी खोजबीन की किन्तु किशोर का कही पता नही चला तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना पर गुमशुदगी दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू कर दी।
मंगलवार की सुबह गोसाईंगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरी शारदा सहायक खंड-16 की नहर में बाबूगंज के नवाजा सरैया गांव के पास नहर में शव उतराता मिलने की खबर पर लोंगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त रितेश पुत्र मदनलाल अग्रहरि के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने करीब 15 घंटे बाद अपने बेटे का शव देख रोने बिलखने लगे। घटना की सूचना मिलते ही जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने भी पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिजनों को धैर्य बधाया।
दिव्यांग मां और बहनों का रो रोकर है बुरा हाल
वही घटना के करीब 15 घंटे बाद जब खबर घर पहुंची तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। दिव्यांग मां संगीता देवी जब से पुत्र की मौत की जानकारी हुई तब से रो रोकर बुरा हाल है। बूढ़ी दादी और रितेश की तीनों बहनों रिया, रागिनी और श्रेयांशी का भी रोकर बुरा हाल है। मृतक किशोर की मां मूकबधिर दिव्यांग तो पिता मदनलाल पैर से है दिव्यांग। घर पर दादी ही एक छोटी सी परचून की दुकान चला कर परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा कर रही थीं। रितेश से काफी अपेक्षाएं और सपने थे किन्तु उन्हें क्या पता कि अनहोनी हो जाएगी और सपने धरे रह जाएगें। घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
इस संबंध में गोसाईंगंज थाना प्रभारी आर बी सुमन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।