Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में शिक्षक की मौत पर शिक्षको ने बीआरसी दफ्तर पर मनाया शोक,दी श्रद्धांजलि

बीईओ लंभुआ ने किया विरोध,बंद कराया ताला।

सुल्तानपुर।जहां पर शिक्षक की मौत से जिले भर के बेसिक शिक्षकों के साथ आम जन मानस गमगीन है।शिक्षको की तरफ से ब्लाक के संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को सैकड़ो शिक्षक इकट्ठा हो श्रद्धांजलि सभा आयोजित करते हुए नमन किया।वहीं जिले के एक खंड शिक्षा अधिकारी को यह श्रद्धांजलि सभा रास नही आई।उसने विरोध करते हुए एक बीआरसी पर ताला जड़वा दिया। जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। इनकी याद मे समस्त विकास खंडो पर शिक्षको, शिक्षामित्रो एवं अनुदेशको द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

दूबेपुर बीआरसी पर हुई श्रद्धांजलि सभा-

जनपदीय नेतृत्व के आहवान पर संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षा मित्र संघ, अनुदेशक संघ दुबेपुर के संयोजन मे स्व. सूर्य प्रकाश दुबे के आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन बीआरसी दुबेपुर पर समस्त शिक्षकों की तरफ से किया गया। उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।सभी उपस्थित शिक्षक/ शिक्षामित्र एवम अनुदेशकों ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्री द्विवेदी हमेशा शिक्षकों के मन में अमर रहेंगे।ईश्वर से सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।शोक सभा मे जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय,जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी,जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्य अध्यक्ष राम बहादुर मिश्रा शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष बृजेश पांडेय, महिला शिक्षक संघ की पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. पल्लवी तिवारी,शिक्षक नेता रिंकी सिंह,अरुण रेखा ओझा, प्रत्यूष मीना तिवारी,राशिद खान, मनोज सिंह, बजरंग यादव, उपाध्यक्ष फिरोज व आरिफ अमित वरिष्ठउपाध्यक्ष उमेश गुप्ता वसीम खान अवधेश पांडेय धर्मेंद्र सिंह प्रदेश प्रवक्ता सर्वेशसिंह शिवकुमार प्रदीप श्रीवास्तव राजनाथ मिश्रा अरुण विक्रम बृजेश सिंह पप्पू कमलेश रवि रईस एसपी सिंह राकेश सिंह हेमंत यादव सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन सर्वेश सिंह बिकना ने किया।

अलग अलग ब्लाकों के शिक्षको ने जताया शोक,किया नमन-

05 दिसंबर को सूर्य प्रकाश द्विवेदी के निधन से हम सब हतप्रभ है। जब शिक्षक व शिक्षामित्र संगठनो के भारी दबाव के कारण दोषी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुआ। जिसमे दूबे जी जीवन के बारे मे बताया गया। धनपतगंज के बीआरसी पर भी सभी लोगो ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पाण्डेय,ब्लाक अध्यक्ष रामाशीष मौर्य,अंजनी पाण्डेय मंत्री, शिवसहाय पाण्डेय, संजय सिंह, जूनियर संघ नवीन पाण्डेय,मंत्री अनिल कुमार,शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा,कोषाध्यक्ष रवीन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री अमरपाल, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, शैलेन्द्र कुमार ,अनुदेशक संघ से अनूप तिवारी आदि मौजूद रहे।

वही बल्दीराय में जगध्यान यादव ,बालगोविन्द मौर्य, राम करन साहू व कूरेभार में रणजीत सिंह,मेवालाल भदैया-भारत यादव, हरिओम भट्ट,वासुदेव, अखिलेशतिवारी,सुतीक्षण तिवारी,जंग बहादुर सिंह,जयसिंहपुर में प्रयाग दत्त तिवारी, अशोक कनौजिया,
.दोस्तपुर- जगदीश प्रसाद,रणजीत, छोटेलाल व मोतिगरपुर में राम शिरोमणि वर्मा, दीप कुमार मिश्र,ॠषि देव सिंह,कादीपुर में लक्ष्मण सिंह पंकज सिंह,चिन्ता मणि,ऋषि देव मिश्रा,करौदी कला में के.सी.मिश्रा,अभिषेक उपाध्याय,अम्बरीष मिश्राबअखण्डनगर में सत्यनारायण यादव प्रदीप कुमार,पीपी कमैचा में रमाकांत तिवारी,ज्ञानशंकर पाठक,भजनलाल के साथ नगर में प्रतिमा सिंह,अनीता यादव,राज कुमार सोनकर, लम्भुआ में विवेक सिंह,जय प्रकाश यादव ने शिक्षक को श्रद्धांजलि देते हुए उनके कृत्यों को याद किया वाकई ऐसा मिलनसार शिक्षक हम सबको मिलना मुश्किल है।

लंभुआ बीईओ ने श्रद्धांजलि देने के बजाय जताया विरोध-

लंभुआ के बीआरसी में श्रद्धांजलि सभा न करने देने से बीईओ के खिलाफ आक्रोश व्याप्त रहा।ब्लाक संसाधन केंद्र लम्भुआ पर शिक्षकों द्वारा स्व सूर्य प्रकाश द्विवेदी शिक्षक कुड़वार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तीन बजे आयोजित किया गया था।जब शिक्षक बीआरसी पर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे तो बीआर सी हाल में ताला लगा देखकर आक्रोशित हो गए। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ के अध्यक्ष व जनपदीय मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर सिंह से फोन पर ताला लगा होने पर बात की तो उन्होंने कहा कि संघ द्वारा कोई श्रद्धांजलि सभा करने हेतु अनुमति हेतु पत्र कार्यालय में नहीं दिया गया था।इस कारण बीआरसी के हाल को बंद कर दिया गया था। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लम्भुआ अध्यक्ष रणवीर सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी लम्भुआ सुधीर सिंह के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निन्दा की और कहा कि बीईओ लम्भुआ का यह कार्य संवेदनहीनता का परिचायक है।इनकी मनबढ़ कार्यशैली के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।