Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में धारा प्रवाह चला पौधरोपण, सभी तहसीलों के एसडीएम ने लगाया पौध..

  • सुल्तानपुर में चला मेगा पौधरोपण अभियान,तहसील व अस्पतालों के साथ ही प्रतिष्ठान पर किया गया पौधरोपण

सुल्तानपुर।जहां पर पर्यावरण को बचाने के लिए पौधरोपण अभियान में पूरे प्रदेश में चल रहा है। जिलों में अभियान को धार देने के लिए प्रदेश सरकार ने जिले में मंत्रियों को कमान सौंपी है।वही कमिश्नर व आईजी ने भी बढ़ चढ़ कर पौधरोपण किए।यह अभियान ब्लाक के साथ ही गांवों तक चल रहा है।
देखा जाय तो तहसील सदर कैंपस में एसडीएम सीपी पाठक के नेतृतावमे पौधरोपण किया गया।जिसमे तहसीलदार अरविंद तिवारी,नायब तहसील दार दीपांकर ,कपिल आजाद शामिल रहे। सामूहिक रूप से जामुन, नीम,आम व अशोक समेत अन्य किस्म का पौधरोपण किया गया।

मेडिकल कालेज के महिला अस्पताल कैंपस में वृक्षारोपण अभियान 2023 की शुरुआत की गई।यहां पर सीएमएस डा. एसके गोयल के नेतृत्व व नन्ही परी के आगमन पर पिता सर्वेश द्विवेदी ,ब्लड बैंक प्रभारी डा. आरके मिश्र,सीएमएस महिला डा. आरके यादव के साथ पौध रोपण किया गया

  • मानव व पर्यावरण का है गहरा रिश्ता- ब्लाक प्रमुख

बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कहा कि मानव व पर्यावरण का अत्यंत गहरा रिश्ता है। हम सभी ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर धरती को हरा भरा रखें। इसके साथ ही जगह-जगह आयोजित गोष्ठी के माध्यम से आमजन से पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने व उनकी सुरक्षा करने की अपील की गई।वही एसडीएम विदुषी सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन व धरती को हरा भरा रखने की जिम्मेदारी हम सभी पर है।बल्दीराय तहसील क्षेत्र में सुबह से ही अलग-अलग गांवों,स्कूलों व अस्पतालों में पौधे लगानेे का अभियान प्रारंभ हो गया।इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय,बीडीओ बल्दीराय सत्यनारायण सिंह बल्दीराय ब्लाक पहुंचे।

एसडीएम ने पाकड़, ब्लाक प्रमुख ने बरगद,जबकि तहसीलदार ने पीपल का पौधा लगाया।उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने अस्पताल परिसर में चितवन,सागौन आम,नीम ,अमरूद आदि के पौधे लगाए।

  • कोटेदारों,गांव व गैस एजेंसी पर एसडीएम ने किया पौध रोपण

विकास खंड बल्दीराय क्षेत्र के ग्राम पंचायत हैधना कला गांव स्थित शारदा इंडेन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी ने पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह व पूर्ति निरीक्षक बल्दीराय निर्भय सिंह ने भाग लिया।यही नहीं बल्दीराय ब्लाक के 65 ग्राम पंचायतों के कोटेदारों व ग्रामीणों को पौधा वितरित किया।गैस एजेंसी द्वारा आम, अमरूद व नींबू के कुल 350 पौधा वितरित किया गया।इस दौरान एसडीएम ने आम ,बीडीओ ने अमरूद व पूर्ति निरीक्षक ने नींबू का पौधारोपण किया।इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रवि कुमार राणा,प्रधान जय प्रकाश मिश्र, राजधर शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर उर्फ बब्बू,हजारी लाल साहू व जितेंद्र कुमार मिश्रा व राजेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।