Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया पौध रोपण…

जयसिंहपुर सुलतानपुर। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम सभा पीढ़ी मेहइयाँ में स्थित पहलाद बाबा तालाब पर वार्ड नम्बर 17 की जिला पंचायत सदस्य ने अपने पति व दर्जनों ग्रामीणों के साथ किया पौध रोपण।

तहसील क्षेत्र के पीढ़ी मेहइयाँ ग्राम सभा के अंतर्गत स्थित पहलाद बाबा स्थित तालाब पर वार्ड नम्बर 17 की जिला पंचायत सदस्य अनीता ने अपने पति डॉ सूरज कुमार के साथ पौध रोपण किया। क्षेत्र के इस पहलाद बाबा तालाब पर स्थित पहलाद बाबा का देव स्थान है जहां लोंगों की मान्यता है कि यहाँ लोंगों की मान्यताएं पूरी होती है । तालाब पर पौध रोपण में जिला पंचायत सदस्य व उनके पति के साथ पहलाद बाबा की कुटी पर मौजूद संत तथा दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।