Sunday, June 15, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर मे नगरपालिका के अवैध वसूली से परेशान हुए आटो ड्राइवर,डीएम को पत्र लिखकर माँगा न्याय..

  • शहर में 4 से 5 स्थानों पर नगरपालिका के स्टैण्ड कर्ता करते है वसूली

सुल्तानपुर।शहर में आटो ड्राइवर नगर पालिका की अवैध वसूली से ऑटो ड्राइवर हैरान व परेशान है। शहर के अंदर के अन्दर नगर पालिका के स्टैण्ड कर्ता जगह-जगह पर ऑटो ड्राइवर को रुकवा कर धड़ल्ले से अवैध वसूली जारी है। ऑटो ड्राइवर्स ने सामुहिक रूप से जिले की डीएम जसजीत कौर से शहर के करौदिया, गोलाघाट, बाघमण्डी चौराहा, गमडिया व पयागीपुर में स्टैण्ड के नाम पर अवैध वसूली को लेकर न्याय की गुहार लगाई है

आटो चालको का कहना हैं कि रेलवे स्टैण्ड से टोकन लेकर सवारी लेकर शहर (नगर पालिका) के बाहर ले जाते है। जाते समय जितने भी स्टैण्ड पड़ते हैं उस-उस जगह अवैध रूप से 80-90 रूपया वसूली करते रहते है। वसूली रूपया की पर्ची मागने पर गाली देते हैं तथा आटो का चलान कराने की धमकी देकर रोड पर आने-जाने से मना करते है। इतना नही स्टैंड संचालको हौसले इस कदर बुलंद है कि जान से मारने की धमकी देते हैं। कई बार मार पीट की भी घटनाएं भी हो चुकी हैं।

ऑटो ड्राइवर्स ने नगर पालिका के इस अवैध धनउगाही पर डीएम साहिबा से न्याय की गुहार किया है।ऑटो ड्राइवर का यह भी कहना है कि हमसे एक जगह पर उचित मूल्य की वसूली किया जाय।