Report:-Indrasen Dubey,Kurwar

- हर्षोल्लास के साथ मनाया 74 वें गणतन्त्र दिवस का मांगलिक उत्सव
कुड़वार,सुल्तानपुर।एस चंद्रा जेनिथ शिक्षालयम पीपर गांव विकास खण्ड धनपतगंज में एकता, अखण्डता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना प्रत्येक विद्यार्थी के मन में जाग्रत करने हेतु 74 वें गणतन्त्र दिवस का मांगलिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

डायरेक्टर अजय कुमार सिंह ने परम्परागत विधि-विधान के साथ विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया। जिसका सभी ने करतल ध्वनी से स्वागत किया। तिरंगा लहराते ही समूचा विद्यालय राष्ट्रीयगान ‘जन-गण-मन’ के पावन शब्दों से गुंजायमान हो उठा।अध्यापकगण, समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और ‘भारतमाता’ एवं ‘वन्देमातरम’ का जयघोष किया। इसके साथ ही बसन्त पंचमी के मौके पर छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि एवं समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का समारोह में स्वागत किया। इसके बाद तो मानो विद्यार्थियों ने देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर एक से एक बढ़कर सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
देश-भक्ति गीतों, नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने देश- भक्ति पर आधारित विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित जनों को देश-भक्ति की भावना के रंग में रंग दिया।विद्यालय के डायरेक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हम सभी को स्वयं की कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए तथा संविधान का सम्मान करना चाहिए। देश का प्रत्येक नागरिक अगर स्वयं में ऐसा सकारात्मक परिवर्तन लाए तभी देश का पूर्ण विकास सम्भव है। विद्यालय के डायरेक्टर की टॉपर बिटिया श्रद्धा सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत व आभार अंग्रेजी में संबोधन के साथ किया।