Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर पुलिस ने सर्विलांस पर रख कर 8 लाख रुपए की कीमत के बरामद किए 51 मोबाइल..

  • सुल्तानपुर में एसपी के निर्देश पर बरामद हुए 51 मोबाइल फोन,मोबाइल पाकर खुश हुए लोग
  • एसपी के नेतृत्व में दिया गया मोबाइल फोन, चोरों ने लगभग 08 लाख रूपये की कीमत पर लगाई थी चपत।

सुल्तानपुर।एसपी सोमेन बर्मा की सक्रियता व बेहतर पुलिसिंग से एएसपी व सीओ नगर के निगरानी में सर्विलांस व स्वाट टीम ने खोये हुए कुल 51 मोबाइल फोन बरामद किया। जिनकी कीमत लगभग 08 लाख रूपये है।जिसे एसपी सोमेन बर्मा की मौजूदगी में मोबाइल धारकों को वापस किया गया।मोबाइल फोन पाकर सभी खुश हो उठे और सुल्तानपुर पुलिस की तारीफ करते नजर आए ।

गौरतलब हो कि खोए हुए मोबाइल फोन के धारकों ने एसपी सोमेन बर्मा के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिस क्रम में पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा,एएसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ नगर ने स्वाट टीम को गुम खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी की गयी।

मोबाइल धारकों को फोन सुपुर्द किया गया।बरामद करने में उपेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस व स्वाट टीम, अनुराग सिंह, तेजभान, विकास सिंह, समरजीत सरोज, संतोष सिंह, दुर्गा दीक्षित, रितिक दिक्षित, अभिषेक यादव, शैलेन्द्र कुमार, शैलेश राजभर शामिल रहे।