
- सुल्तानपुर में प्रधान व सेक्रेटरी पर 28लाख रु से अधिक का शौचालय निर्माण में बंदरबांट की हुई पुष्टि,
- डीएम ने दिए वसूली के आदेश,मामला धनपतगंज के रामपुर गांव का।
सुल्तानपुर।जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक प्रधान व सेक्रेटरी पर धन का बंदर बांट मामला सामने आया है।
डीपीआरओ की जांच में पुष्टि होने पर डीएम ने 28लाख रु से अधिक की वसूली के आदेश एडीएम को दिए है।जिससे हड़कंप मच गया है।
मामला धनपतगंज के रामापुर गांव से जुड़ा है।जहां पर पूर्व प्रधान अरविंद सिंह व सेक्रेटरी राधेश्याम कुशवाहा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में घोटाला कर डाला।प्रधान व सक्रेटरी को नोटिस भेजकर ज़बाब मांगा।जब डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने जाकर भौतिक सत्यापन किया तो पोल खुल गई।करीब 28 लाख 74 हजार 800रु का घोटाला सामने आया।विस्तृत आख्या डीएम को सौंपा। जिस पर डीएम जसजीत कौर ने एडीएम वित्त को निर्द्शित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण धनराशि की वसूली प्रधान व सेक्रेटरी से तत्काल किया जाय।इस फरमान से हड़कंप मच गया है।