
- जिला प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई का ऐलान
- 3 दिन पूर्व बाधमंडी में दबंग लेडी व कई दबंगो ने की थी मारपीट व लूट।
- नगर कोतवाली पुलिस के खिलाफ निषाद समुदाय का आंदोलन
सुल्तानपुर। मारपीट कर लूट के मामले में एक आरोपी महिला को हिरासत में लेने के बाद छोड़ देने व किसी की गिरफ्तारी न होने पर आक्रोशित सैकडो बाध व्यवसाईयों ने घंटो कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया।सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर व सीओ ने तीन दिन में कार्यवाही के आश्वासन पर सभी व्यवसाई वापस गए।
मामला कोतवाली नगर के पंचोपीरन के बाध मंडी का है।जहां पर तीन दिन पहले बाध व्यवसाई मां-बेटे को दबंग लेडी उर्मिला निषाद ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर कुड़वार थानाक्षेत्र के कटावा निवासी विशाल और उसकी मां कर्मावती को जमकर मारापीटा था। जिसमें विशाल का सिर फट गया था उसकी मां को भी चोट आई थी। बाद लूट आदि का नामजद मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन पुलिस गिरफ्तारी नहीं कर रही है। दबंग उर्मिला की पिस्टल लिए हुए फोटो भी वायरल हुई है।ऐसे में मंगलवार को पिटाई मामले में कोई कार्यवाही न होने पर बाजार के दिन दुकानें बंदकर बाध विक्रेता महिला-पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस पर मारपीट के मामले में रिपोर्ट तो दर्ज कर लिया गया। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सीपी पाठक ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।
- व्यवसाईयों से वसूली कर रहे दबंग-भाजपा महिला मोर्चा रेखा निषाद
बाध व्यवसाई व भाजपा महिला मोर्चा रेखा निषाद के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे। रेखा निषाद ने बताया कि बाधमंडी में हुए विवाद को लेकर बाध क्रेता,विक्रेता, व्यापारी अपनी मांग को लेकर आए थे। एक बच्चे को राम प्यारे माफिया ने मारा पीटा, वहां पर वसूली चालू कर दिया है। कुछ महिलाएं जो कच्ची शराब का व्यवसाय करती हैं उनको लगाकर के मारपीट करा रहे हैं। उधर एसडीएम सीपी पाठक ने बताया कि बाधमंडी के कुछ व्यापारी भाजपा नेत्री रेखा निषाद के नेतृत्व में आए थे। दो तीन दिन पहले वहां पर मारपीट हुई थी उसको लेकर ये लोग आए थे। वहां पर दो व्यापारियों के समूह में काम होता है। इनका कहना है वे व्यापारी को न देकर स्वयं काम कर रहे हैं। इन्होंने पूरी घटना की जांच के साथ बैठने की जगह मांगा है। मौके पर जाकर जांच किया जाएगा।