
- हनुमान भक्तों ने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को शरबत वितरण किया
सुल्तानपुर।ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को जिले में हनुमान जी के मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, वहीं जगह-जगह भंडारा देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्रों में भी हनुमान जी के मंदिरों में भी भक्तों की आस्था देखने को मिली।शहर के विकास भवन व पांचोपीरन इलाके में भव्य भंडारा आयोजन किया गया।विकास भवन परिसर में प्रेरणा कैंटीन के संचालक रवि यादव ने हनुमान भक्तो के लिए शरबत वितरण का आयोजन कराया।इस मौके पर हनुमान भक्तों ने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं को शरबत वितरण किया। भंडारा कार्यक्रम के दौरान पूरा पंडाल बजरंगबली के भजनों व जयकारों से गूंजता रहा।

वही दूसरी ओर पांचोपीरण इलाके में भी हनुमान भक्तो ने प्रसाद में छोला चावल का वितरण कराया।श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के जयकारों के बीच भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस मौके पर रवि यादव, रामेन्द्र सिंह राणा, सचिन यादव, अंकित, मेराज कम्प्यूटर, शिव कुमार, बिल्लू यादव, विवेक, शुभम यादव, सुदीप यादव, विमलेश यादव,सूरज, पीयूष, शिवांश, विकास, देव, आकाश, अमन, कपिल, सचिन, आदित्य, आयुष, रोहित आदि भक्त मौजूद रहे।
कहा जाता है कि जब प्रभु श्री राम अपने दायित्वों का निर्वहन करने के बाद निज धाम को पधारने के लिये तैयार हुए तो उन्होने अपने प्रिय भक्त के रूप में हनुमान जी से भी साथ चलने का आग्रह किया। हनुमान जी ने प्रभु के चरणों में गिरकर निवेदन किया कि मैं यदि साथ चलूंगा तो संसार में आपका नाम जो लेंगे, उनकी समस्याओं का समाधान कौन करेगा। उन्होने कहा कि प्रभु मैं ध्यान रखूंगा कि संसार में रहते हुए जो भी आपके नाम का जप करें, उन्हे किसी प्रकार की समस्या न हो।