Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में बने 100 बेड के अस्पताल को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनता को किया समर्पित..

  • तीन जिलों के मरीजों का होगा इलाज,दलित के घर बैठकर खाए फल।

जयसिंहपुर,सुल्तानपुर। कस्बे में नवनिर्मित सौ शैय्या युक्त संयुक्त अस्पताल बिरसिंहपुर का मंगलवार की शाम उपमुखमंत्री बृजेश पाठक ने विधि विधान से लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। जिसके बाद उन्होंने नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया।

क्षेत्र के बिरसिंहपुर बाजार में 27 करोड़ की लागत से 100 बेड अस्पताल बनाकर तैयार है।मंगलवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इसका उद्घाटन कर इसे जनता के लिए समर्पित कर दिया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्ची काउंटर, सर्जन कक्ष,दवा वितरण कक्ष,एआरबी इंजेक्शन कक्ष, महिला ओपीडी कक्ष, लेबर रूम, एसएनसीयू कक्ष, जनरल महिला व पुरुष वार्ड,टायलेट, आपातकालीन कक्ष, ओटी तथा सैंपल कलेक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

  • ऑक्सिजन प्लांट के साथ हर इलाज की मिलेगी सुविधा

अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित है। प्रत्येक बेड को ऑक्सीजन पाइप से जोड़ा गया है। जहां 13 डॉक्टर, 15 नर्स एवं 6 फार्मासिस्ट आदि तैनात किए गए है। अस्पताल में ओपीडी के साथ हर इलाज की सुविधाएं होगी।विदित रहे बिरसिंहपुर ग्राम पंचायत तीन जिलों की सीमा पर स्थित है। इस अस्पताल के संचालित हो जाने से अंबेडकर नगर, सुलतानपुर, जौनपुर जिले के मरीजों को आसानी से चिकित्सीय सुविधा मिलेगा। खासकर मार्ग दुर्घटना में घायल लोगों का तत्काल इस अस्पताल में प्राथमिक उपचार हो सकेगा। अस्पताल में एक्सरे, पैथोलाजी, अल्ट्रासाउंड, आईसीयू,ऑपरेशन थियेटर जैसे तमाम सुविधाएं है।अंत में अस्पताल उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बिरसिंहपुर ग्राम पंचायत के दलित बस्ती में जंगली के घर में बैठकर फल और चाय पीए