Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सुल्तानपुर जिले की परखी हकीकत,लिया योजनाओ में प्रगति रिपोर्ट..

  • सुल्तानपुर में डिप्टी सीएम ने किया रात्रि विश्राम

सुलतानपुर. सूबे के उपमुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक ने जिले में अस्पताल के उद्घाटन के साथ ही पुलिस लाइन सभागार में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक लिया । बैठक में जनप्रतिनिधि,भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ0 आर0ए0 वर्मा,विधायक सुलतानपुर विनोद सिंह,विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक इसौली मो0 ताहिर खाॅ,जिलाध्यक्ष अपना दल अभिनाश पटेल, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने उपमुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ व बिजेथुआ महावीरन धाम का मोमेन्टोे देकर स्वागत किया गया।बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान गोल्डन कार्ड की प्रगति, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, 100 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बिरसिंहपुर की साफ-सफाई व उपकरणों के उपलब्धता के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। डिप्टी सीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सृजित पदों के सापेक्ष जो पद खाली पड़े हैं, उसे आप यथाशीघ्र भरें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लक्ष्य को पूरा करने, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में कम्प्यूटर सिस्टम, बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था सहित सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया। हाॅस्पिटल की साफ-सफाई हेतु किसी कार्यदायी संस्था को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी हाॅस्पिटल में निःशुल्क दवाएं उपलब्ध करायें तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, जिससे आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके।

  • निर्माणाधीन मेडिकल कालेज धीमी प्रगति में तेजी लाने के निर्देश

निर्माणाधीन मेडिकल कालेज दूबेपुर के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के बारे में अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लायें। उन्होंने संस्थागत प्रसव के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु आशा बहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा के दौरान लघु मध्यम व गहरे ट्यूबेल के बारे में अधिशाषी अभियन्ता से जानकारी प्राप्त की।पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष में प्रगति 103 प्रतिशत किये जाने पर परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह की सराहना किया

  • विद्युत् विभाग को बिजली आपूर्ति व वसूली के लिए निर्देश

विद्युत विभाग की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील क्षेत्रों में 20 घण्टे की विद्युत आपूर्ति करे व विद्युत बिल व वसूली के अनुपात को बनाये रखने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों के साथ कमेटी बनाकर लोगों को विद्युत बिल जमा करने के प्रति जागरूक करें, क्योंकि विद्युत आपूर्ति अनिवार्य वस्तु (आवश्यक-आवश्यकता की वस्तु) बन गयी है। लोक निर्माण विभाग के कार्यों की प्रगति समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0 को शहरों को गड्ढा मुक्त करने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही सेतु निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गोवंश आश्रय स्थल, सामुदायिक शौंचालय, पीएम स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन, अमृत सरोवर निर्माण, स्वयं सहायक समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित वस्तु के लिये बाजार, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला कल्याण बाल विकास आदि से सम्बन्धित प्रगति कार्यों की समीक्षा की गयी।

  • जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण निर्माण कार्य का लिया जायजा

जिला चिकित्सालय व निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने इमरजेन्सी वार्ड, आॅक्सीजन प्लान्ट का अवलोकन किया गया। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्रिन्सिपल से इमरजेन्सी वार्ड में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था आदि का अवलोकन किया तथा साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्माणाधीन जिला चिकित्सालय के उच्चीकरण के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लो0नि0वि0 के अधिशाषी अभियन्ता को गुणवत्तापूर्ण व ससमय कार्य कराना सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, डीसी मनरेगा अनवर शेख, डीसी एनआरएलएम जितेन्द्र मिश्र, कृषि उप निदेशक रामाश्रय यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चन्द्र, जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, डीपीओ वी0पी0 वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।