Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर नगर पालिका की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा बरकरार,पूर्व चेयरमैन प्रवीन के सिर पर जीत का ताज…

  • रनर प्रत्याशी वरुण से 18894 का रहा अंतर।
  • जहां तीसरे पर रही सपा वही बसपा को आईआईएम ने पीछे छोड़ा।
  • आप सांसद के गृह जनपद में दो हजार से कम वोटो में करना पड़ा संतोष।

सुल्तानपुर।जिले की नगरपालिका में एक बार फिर भाजपा का अध्यक्ष की सीट पर कब्जा बरकरार रहा।इस जीत के पीछे परिवार में पहले से पालिकाध्यक्ष होना व मिलनसार व्यक्तित्व माना जा रहा है।साथ ही इस सीट पर कब्जा बना रहे इसके लिए सीएम, डिप्टी सीएम का आना भी प्रमुख रहा है।

जहां पर अध्यक्ष पद पर पूर्व चेयरमैन प्रवीन अग्रवाल (Praveen Aggrwal ) 27414मत हासिल कर अपने रनर प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्र (Varun Mishra Congress )8520 मत में संतोष करना पड़ा।इस सीट पर पुनः काबिज होने के लिए हर वर्ग से व्यक्तिगत तौर पर वोट मांगते रहे।मतगणना सुबह से कई राउंड चलती रही।वही पहले राउंड से लगातार हर गिनती में भाजपा प्रत्याशी बढ़त बनाए रहे।इससे स्पष्ट रहा कि भाजपा के प्रत्याशी का हर वर्ग में निजी तौर पर पकड़ मजबूत रही।ऐसे में 18894मत के अंतर से विजय श्री मिली।जीत की सूचना मिलते ही मतगणना स्थल पर समर्थकों व भाजपाइयों का जमावड़ा लग गया।वही पर बधाई देने भाजपा के पूर्व विधायक देवमणि दुबे,रूपेश सिंह,राम चंद्र मिश्र,विजय रघुवंशी,चंदन नारायण सिंह,रमेश सिंह टिन्नू,प्रवीन मिश्र समेत सैकड़ो भाजपाई जमे रहे।

  • कांटे की टक्कर में रनर बन गए वरुण

भले ही जनमत गवां चुकी कांग्रेस पार्टी से वरुण मिश्र प्रत्याशी बनाए गए थे। लेकिन व्यक्तिगत व्यवहार व अपने समर्थकों व करीबियों की लड़ाई लड़ने की वजह से गिनती की शुरुआत से लगातार बढ़त बनाते हुए दूसरे नंबर पर बने रहे। कांग्रेस प्रत्याशी के चलते ही कोई भी प्रत्याशी रिजल्ट आने से पहले श्योर नही था कि जीत सुनिश्चित है।ऐसे में पहली बार चुनाव मैदान में ताल ठोकने व बेदम की पार्टी के बाद भी मेहनत का परिणाम रहा।जबकि पार्टी हाई कमान यदि निकाय चुनाव में रुचि ली होती कम से कम कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रचार में निकले होते तो रंगत बदलनी तय थी

वही नगरपालिका में भले ही वोटर मुस्लिम बाहुल्य रहे हो सपा व आईआईएम प्रत्याशी मुस्लिम रहा हो।फिर भी इन वोटरों ने एक जुटता नही दिखाई।जिसका नतीजा रहा कि सपा से रहमान मानू तीसरे नंबर व आईआईएम के मोहर्रम अली(2700) चौथे नंबर पर रहे।

  • आप सांसद अपने गृह जनपद में नही जिता पाए आप प्रत्याशी

सुल्तानपुर में आप ने पूर्व मंत्री संदीप शुक्ल को प्रत्याशी घोषित किया था। यही मूल निवासी आप सांसद संजय सिंह ने दो दिन नुक्कड़ सभा व रोड शो भी किए थे।इसके बावजूद जीत तो दूर रनर तक का तमगा नही मिल सका। खैर हो भी क्यों।जिले की जनता से इनका लेना देना ही क्या है।किसी की मदद में खड़े मिले तब ना। जनता है सब जानती हैं।जब रिजल्ट आया तो आप प्रत्याशी(1828) पांचवे नंबर पर पहुंच गए।फिर भी ये तो दल गुजर रहा।बसपा के प्रत्याशी श्वेतांग शीलू बनाए गए थे।इन्हे तो जिले की जनता तब जानी जब नाम आया।ये छठवें नंबर (1656) रहे।इन्हे इनके बेस वोटर दलित ने भी वोटिंग नही किया।जबकि इनको जिताने के लिए बसपा के एक कद्दावर नेता ने नुक्कड़ सभा भी की थी।इसके अलावा कुछ और प्रत्याशी मैदान में थे जो केवल संख्या बढ़ाने के लिए थे।उन्हे चुनावी समर में रहना था बस।