
- नगरपालिका क्षेत्र में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पेयजल योजना पर जाहिर किया अफसोस
- अन्नदाताओ की खुशहाली के लिए सीएम दे क्षतिग्रस्त नलकूपों की मरम्मत हेतु पैसा- मेनका
सुल्तानपुर। जिले की सांसद मेनका गांधी ने जल मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएम आदित्यनाथ योगी से अन्नदाताओं के लिए बजट की सौगात मांगी है । संबोधन में उन्होंने कहा कि यदि निष्प्रयोज्य हो चुके नलकूपों के लिए योगी जी पैसा दे तो हम उसकी मरम्मत करा दें और किसानों की समस्याओं का समाधान हो जाए। सांसद मेनका गांधी ने नगरपालिका क्षेत्र में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पेयजल योजना पर अफसोस जाहिर किया।
शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में जल जीवन मिशन के तहत प्रधान एवं सचिव का एकदिवसीय संवेदीकरण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला विकास अधिकारी अजय पांडे, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, विजय सिंह रघुवंशी,जिले भर के प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव की सक्रिय भागीदारी रही। सांसद मेनका गांधी और एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में सांसद मेनका गांधी ने जल मिशन की योजना को संतृप्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आह्वान किया।

- हर घर में नल योजना की तारीफ
सांसद मेनका ने कहा कि हम लोग बहुत खुश हैं कि सीएम आदित्यनाथ योगी के दिशा निर्देश के क्रम में हर घर नल योजना का कार्यक्रम शुभारंभ हुआ है। वैसे यह योजना पहले से चल रही है। 5 साल से टूटे पड़े राजकीय नलकूपों की मरम्मत के लिए यदि मुख्यमंत्री योगी जी बजट दे तो हम उसका काम करवा दें। नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल योजना की स्थिति अच्छी नहीं है। पश्चिम बंगाल में हुई अराजक स्थिति पर मेनका गांधी ने कोई बयान नहीं देने की बात कही। अग्निकांड के लिए अधिकारियों को सतर्क करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में अलग-अलग स्थानों पर बड़ी संख्या में अग्निकांड की घटनाएं हो रही है।वही जिस तरह से वन विभाग महकमा कागजों में भले ही तीस लाख में पेड़ लगाता हो लेकिन धरातल पर तीस पेड़ भी नही दिखते है। हम सबको जागरूक रहना होगा।अपने अधिकारों को जानना होगा।
- जनपद के 1634 राजस्व ग्रामों में हर घर को मिलेगा नल से जल-सांसद
कार्यक्रम में प्रतीक रूप से चयनित 04 ग्राम पंचायतें देवरहर, पदुमरा बेनी सांगो, गजेहडी व बजेठी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) एवं कार्यदायी संस्था के मध्य होने वाले त्रि-पक्षीय अनुबन्ध के बारे में जानकारी दी गयी।सांसद ने तकनीकी प्रशिक्षण की किट भी प्रदान की गयी। जल जीवन मिशन के तहत जनपद की 939 ग्राम पंचायतों के 1634 राजस्व ग्रामों के हर घर को नल से जल देने के लिये 659 नई परियोजनायें स्वीकृत हुयी हैं, जिसकी अनुमानित लागत 2200 करोड़ रू0 निर्धारित है। 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिये मिशन मोड में जनपद में कार्य किया जा रहा है।