Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने स्कूल चलो अभियान व घर घर दस्तक अभियान को दिखाई हरी झंडी… समझिए क्या है सरकार की योजना…

  • 07 का वार संचारी रोगों की होगी हार -सीएमओ
  • निपुण प्रदेश का सपना सब बच्चे समझे भाषा और गणना-डीएम ने जसजीत कौर
  • स्कूल रेडिनस कैलेंडर एवम शिक्षक मैनुअल का विमोचन

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी (Maneka Sanjay Gandhi) ने अपने दौरे के दूसरे अंतिम दिन जिला मुख्यालय पर स्कूल चलो अभियान एवं जनसंचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया। सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय, डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन बर्मा,सीडीओ अंकुर कौशिक,बीएसए दीपिका चतुर्वेदी, सीएमओ डा.धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी भी शामिल हुए।

श्रीमती गांधी ने देहली ग्राम पंचायत में टीएचआर यूनिट का शुभारंभ किया। जिससे अब प्रत्येक विकासखंड को उनके गांव में ही पोषाहार बनाने का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाएं करेंगी। दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम में श्रीमती गांधी ने लक्ष्य प्रेरणा महिला समूह की आमसभा में सम्मिलित होकर अपने सपनों को साकार कर अपना जीवन बदल चुकी समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया। सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि आजादी के बाद महिलाओं की सबसे अधिक मदद करने वाली केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम आवास,उज्जवला गैस, इज्जत घर, बिजली व हर घर नल की सुविधा प्रदान कर महिलाओं को बड़ी राहत प्रदान करने का काम किया है।उन्होंने कहा कि सभी अध्यापकों व अभिभावकों का यह कर्तव्य है कि अब कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहना चाहिये। वही उच्च प्राथमिक विद्यालय अमहट, दूबेपुर सुलतानपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना का गायन प्रस्तुत किया गया।

  • 07 का वार संचारी रोगों की होगी हार -सीएमओ

सीएमओ डा डीके त्रिपाठी (CMO DK TRIPATHI SULTANPUR) ने बताया कि घर घर दस्तक अभियान (Ghar Ghar Dastak Scheme)के तहत आशा कार्यकत्रियों द्वारा हर घर का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों एवं उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करेगी। साथ ही डेंगू, मलेरिया, फाईलेरिया, दिमागी बुखार, क्षय रोग के लक्षणयुक्त रोगियों की खोजकर जाॅच एवं उपचार हेतु सूची बनायेंगे।संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाये जाने हेतु विशेष प्रयास किया जा रहा है।

  • निपुण प्रदेश का सपना सब बच्चे समझे भाषा और गणना-डीएम ने जसजीत कौर

डीएम जसजीत कौर (DM JASJEET KAUR) ने कहा कि निपुण प्रदेश का सपना सब बच्चे समझे भाषा और गणना को साकार करते हुए स्कूल चलो अभियान समारोह की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से आज परिषदीय विद्यालयों का वातावरण बहुत ही बेहतर हुआ है, अब हम सभी को मिलकर अपने – अपने विद्यालय में बच्चों के नामांकन को बढ़ाना है। बच्चे रोज स्कूल आयें, इसके लिए शिक्षक ऐसा शिक्षण कार्य करें कि बच्चों को पढ़ने में आनंद आए।

श्रीमती गांधी ने कहा कि सुल्तानपुर की समूह की एक लाख से अधिक महिलाए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़कर स्वावलंबी हुई है।क्षत्रिय भवन से स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग अभियान का शुभारंभ किया गया,जिला अधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि स्कूल चलो अभियान (School chalo Abhiyan) के अंतर्गत छात्रों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण, नए नामकरण व शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।