
- मनबढ़ मोतिगरपुर पुलिस ने दो दिन बाद भी नही दर्ज की रिपोर्ट,एसपी से शिकायत
- जांच टीम के अफसरों के सामने कोटेदार समेत ग्रामीणों की पिटाई का मामला।
- सीओ जयसिंहपुर का दबंगो को है संरक्षण।
सुल्तानपुर।कोटेदार की अनियमितता की शिकायत की जांच के दौरान अफसरों के सामने दबंगो ने कोटेदार समेत कई ग्रामीणों की पिटाई कर दी।इसके बावजूद सीओ जयसिंहपुर के दबाव के चलते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज न कर पीड़ित पक्ष के कई ग्रामीणों का शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया।फिलहाल कोटेदार,प्रधान समेत कई ग्रामीण इसकी शिकायत करने एसपी दफ्तर जा पहुंचे।जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश पुलिस को दिया गया है।
कोटेदार की शिकायत डीएम से हुई थी।जिसकी जांच करने पांच सदस्यीय टीम दो दिन पहले गांव पहुंची थी।जांच टीम पंचायत भवन पर ग्रामीणों से पूंछ तांछ कर रही थी।जो दबंगो को नागवार गुजरा।गांव के राम प्रताप दुबे,जीत बहादुर यादव,प्रेम शंकर,अशोक,अमर जीत एक जुट हो लाठी डंडे से लैश हो आ गए।गाली गलौज करते हुए कोटेदार पूजा यादव,सत्येंद्र,पिटई,रामफल समेत कई को मार मार कर लहू लुहान कर डाले। यह विवाद गांव के अजय सिंह,संजय सिंह,अमर सिंह के इशारे पर हुआ।इसमें तो कई अपराधिक कृत्य के चलते जिला बदर हैं।
हद तो तब हो जाती है ये वारदात जांच टीम अधिकारी तहसीलदार सदर अरविंद तिवारी,नायब दीपांकर,लोकल पुलिस व जयसिंहपुर,लंभुआ,कुड़वार सप्लाई इंस्पेक्टर के सामने हुई।इन्हे भी विवाद का सामना करना पड़ा। जांच व घटना की वीडियो भी वायरल है।कोटेदार पूजा यादव ने मोतीगरपुर के एसओ को तहरीर दिया।तीन दिन बाद भी रिपोर्ट नही दर्ज हुई तो एसपी दफ्तर पहुंच कर एएसपी विपुल श्रीवास्तव से कोटेदार ,प्रधान समेत ग्रामीणों ने शिकायत किया।
वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इसी गांव में सीओ प्रशांत सिंह की रिश्तेदारी है जिसके चलते रिपोर्ट नही दर्ज हो रही है।कोतवाल ने बताया कि विवाद तो हुआ है।तहरीर दोनो तरफ से है।जो सही होगा कार्यवाही की जायेगी। सीओ के सीयूजी की घंटी बजती रही लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।एएसपी विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए है।कार्यवाही की जायेगी।