Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में चुनावी जनसभा में गरजे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक:-माफिया मुख्तार अंसारी को हुई सजा पर कोर्ट के फैसले का किया स्वागत…

  • डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले अभियोजन के जरिए अपराधियों को जल्द से जल्द दिलाएंगे सजा

सुल्तानपुर। डिप्टी सीएम ने मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा होने पर कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि अभियोजन पक्ष के जरिए हम पर भी करेंगे और अपराधियों को उनके मुकाम तक पहुंचाएंगे। संबोधन में उन्होंने कमल पर वोट को अपराधियों पर चोट से जोड़ते हुए प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल को जीत दिलाने का आवाहन किया।

डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक शनिवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे सुल्तानपुर जिला मुख्यालय के तिकोनिया पार्क स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां पर उनका पार्टी के पदाधिकारी विधायक एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। इस मौके पर बीजेपी से चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिह , पूर्व जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पूजा कसौधन, सुमन सिंह, पूर्व विधायक ओम प्रकाश पाण्डेय, अर्जुन सिंह, विधायक विनोद सिंह , राज बाबू उपाध्याय विधायक जयसिंहपुर, सीता सरण त्रिपाठी, पूर्व चेयर मैन बबिता जायसवाल, ओम प्रकाश बजरंगी, शैलेन्द्र सिंह एम एल सी, ज्ञान जायसवाल, राम चन्दर मिश्र, आन्नद दिवेदी , सन्त बक्स सिंह चुन्नू समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम के पहुंचने पर शंख बजाकर ब्राह्मणों को वोट देने के लिए आकर्षित करने का अप्रत्यक्ष रूप से आवाहन किया गया। भारतीय जनता पार्टी खेमे में ब्राह्मणों को लुभाने के लिए पदाधिकारी चर्चा पर चर्चा करते हुए नजर आए। समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की तरफ से ब्राह्मण कैंडिडेट उतारे जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी में हलचल का माहौल देखा जा रहा है। वही डिप्टी सीएम ने कहा कि सुल्तानपुर आने के बाद हमने एहसास किया है कि हमारे प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल बहुमत से जीतेंगे।

सीएम योगी का ला एन्ड आर्डर बहुत ही बेहतरीन चल रहा है। मुख्तार को 10 साल की जेल के अदालत के फैसले का स्वागत करते हैं और सभी अपराधियों के खिलाफ अभियोजन पक्ष को लगाकर कड़ी से कड़ी और बेहतर पैरवी करेंगे। पहले महिलाएं शौच जाती थी तो गुजर रही गाड़ियों को देखकर वह खड़ी हो जाती थी। जो बेहद शर्मनाक था। पीएम मोदी ने शौचालय निर्माण को अभियान बनाकर अभूतपूर्व कार्य किया है। 2017 के बाद यूपी की योगी सरकार और पीएम ने गरीबों को आवास देने का काम किया है जो अभूतपूर्व है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफिया गैंग का खात्मा किया है।

कोई भी माफिया गैंग सक्रिय नहीं है या तो अपराधी जेल में है या उत्तर प्रदेश से बाहर हैं। यूपी के सभी ग्राम प्रधानों का कार्यालय जिलाधिकारी के कार्यालय से बेहतर बनाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। पूरी दुनिया को सैमसंग फोन की सप्लाई करने वाली फैक्ट्री यूपी के नोएडा में लगी हुई है। जो इस क्रीम पूरे विश्व को सप्लाई कर रही है। इससे रोजगार की दिशा में सार्थक कदम बढ़ा है।