Monday, April 28, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में स्वच्छ भारत मिशन में धांधली हुई उजागर,तो DPRO ने प्रधान की पावर सीज करते हुए बैठाई जांच..

  • ब्लॉक दुबेपुर में बड़े पैमाने पर अनियमितता आई सामने
  • जिले में स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ग्राम पंचायतों में लगा पलीता

सुल्तानपुर।जिले में स्वच्छ भारत मिशन अभियान को ग्राम पंचायतों में पलीता लगाने का काम जोरों पर हैं। शासकीय धन के दुरुपयोग के मामले में डीपीआरओ ने उच्च स्तरीय जांच टीम गठित कर दी है।तब तक ग्राम पंचायत खाते को फ्रीज करा दिया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला पंचायत राज विभाग अंतर्गत लौहर दक्षिण गांव अंतर्गत ब्लॉक दुबेपुर में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई है। ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के एसएलडब्ल्यूएम योजनान्तर्गत 5 जून को आयोजित समीक्षा बैठक में पाया गया था कि ग्राम पंचायत एसएलडब्ल्यूएम व 15वां वित्त योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य जैसे आरआरसी सेन्टर, नाली, सोख्ता गड्ढा, खाद गड्ढा, नाडेप आदि कार्य कार्ययोजना अनुसार मानक के विपरीत निर्माण कराये गये है। एसएलडब्ल्यूएम के कार्यों में कोई भी रूचि न लेते हुए शासन की इस अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना में शिथिलता बरती जा रही है। सीडीओ अंकुर कौशिक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल को निर्देशित किया।

डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने ग्राम पंचायत लौहर दक्षिण में शत-प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण किये जाने तक ग्राम निधि प्रथम खाता15वां वित्त एवं वर्तमान खाते पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के हस्ताक्षर से धनराशि आहरण पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक ग्राम पंचायत लौहर दक्षिण के ग्रामनिधि खाता का आहरण न करें।

डीपीआरओ ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत दूबेपुर को इस निर्देश के साथ कि उपरोक्त निर्देशों का अपने स्तर से पालन कराना सुनिश्चित करें एवं सम्बन्धित पत्र को ग्राम सचिव,ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धक को प्राप्त कराते हुए प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
वही 45 ग्राम पंचायतों का टारगेट लिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन गांव का लगातार सर्वे किया जा रहा है।