Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर अरहर व रागी फसल की बुआई करने के लिए एमएलसी ने किसानो से की चर्चा…

  • सुल्तानपुर के एमएलसी ने 65 किसानों को दिया रागी व अरहर का मिनीकिट।

सुलतानपुर।दूबेपुर ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित निःशुल्क बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे एमएलसी ने रागी एवं अरहर मिनीकिट 65 किसानों को निःशुल्क वितरण किया गया।


वितरण के समय रामाश्रय यादव उप कृषि निदेशक, दीपचन्द चौरसिया उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, सन्दीप कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर, संजय यादव सहायक विकास अधिकारी(कृषि) एवं दूबेपुर के क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित थे। एमएलसी ने रागी मिनिकिट प्राप्त करने वाले किसानों से आह्वान किया कि रागी एवं अरहर की बुवाई अनिवार्य रुप से करें एवं आस-पास के अन्य कृषकों को भी प्रोत्साहित करें।बुवाई के उपरान्त निरीक्षण मेरे द्वारा स्वयं किया जायेगा।