Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सरकारी डॉक्टर व भाजपाई आमने सामने:-पहले चिकित्सक ने दर्ज कराई एफआईआर,तो अब बीजेपी नेता ने दी तहरीर…

  • सुल्तानपुर में भाजयुमो ने लगाया चिकित्सक पर मारने पीटने व मोबाइल छीनने का आरोप,दी तहरीर
  • रिपोर्ट दर्ज करने में हीलाहवाली हुई तो आरपार की लड़ी जाएगी लड़ाई।

सुलतानपुर।राजकीय मेडिकल कालेज में इलाज कर रहे चिकित्सक की भाजयुमो नेता से विवाद मामला तुल पकड़ लिया है।एक दिन पहले चिकित्सक ने भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।जिस पर भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नगर कोतवाली पहुंच कर नगर कोतवाल को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैं।कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है।

शुक्रवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन सिंह की अगुवाई में तहरीर देने के बाद अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि चाहे प्राचार्य हो या अन्य कई चिकित्सक स्थानीय जिले की मूल निवासी है।ज्यादातर चिकित्सक निजी प्रैक्टिस करते है।डॉक्टरों के पास पैथोलाजी,मेडिकल दवाओं के बिचौलिए मौजूद रहते है।सभी में कमीशन ले रहे हैं।अब ये कमीशन खोरी बंद होगी।सीएम व हेल्थ मिनिस्टर तक अव्यवस्था व वसूली की बात पहुंचाई जाएगी।

यही नहीं जिला मंत्री शौर्य वर्धन की तहरीर में लगाए गए आरोप में डॉ. अनिल कुमार व डा.सलिल के खिलाफ मारने पीटने व मोबाइल छीनने की बात कही है।ऐसे में दोनो चिकित्सको के खिलाफ मुकदमा न लिखा गया तो आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।वही नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है एसपी से वार्ता व जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा,अभिनव सिंह, जिला मंत्री अरिमर्दन सिंह सानू , शौर्य वर्धन सिंह ,अंकुर तिवारी, आमोद विक्रम सिंह, ऋषभ वर्मा ,अजय वर्मा हिमांशु द्विवेदी ,दीपक सिंह , नगर अध्यक्ष प्रशांत कसौधन, हिमांशु कसौधन,विनय चौरसिया,देवांश तिवारी, शिवम् रावत,प्रिंस अग्रहरि, प्रखर,दूबेपुर मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, मनोज राय, अजय विक्रम आदि मौजूद रहे।सभी काफी अक्रोशित दिखे।