Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के एमजीएस में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप ने प्रेरणा भवन का किया लोकार्पण…

महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में प्रेरणा भवन का हुआ लोकार्पण।

सुल्तानपुर। जनपद में शिक्षा का अग्रणी संस्थान महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रांगण में नवनिर्मित प्रेरणा भवन का लोकार्पण किया गया।

बताते चलें कि महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ रहा है।उसी शिक्षा के मंदिर में संजय सिंह अध्यक्ष क्षत्रिय शिक्षा समिति के सद्प्रयास से विशाल हॉल का निर्माण कराया गया।जिसका उद्घाटन पुरातन छात्र एवं विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। एमएलसी शैलेंद्र प्रता ने विद्यालय के भौतिक संसाधन में आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह ने क्षत्रिय शिक्षा समिति के गौरवमयी इतिहास से सभी को परिचय कराया और लोगों को आश्वस्त किया की इसी वर्ष जनपद को एक विधि विद्यालय (लॉ कालेज) मिलेगा जो विधि के क्षेत्र में अपना एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। अन्य वक्ताओ के क्रम में शुभ नारायण सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य अशोक सिंह, प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह जी ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रेरणा भवन के उद्घाटन अवसर पर डॉ विनोद सिंह सदस्य उत्तर शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रबंधक बालचंद सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य बजरंगी सिंह, प्रबंध का कार्यकारी सदस्य अजय सिंह, रविन्द्र सिंह, सभासद अजय सिंह,सभासद टिन्नू आदि उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य महेश सिंह ने प्रेरणा भवन के लोकार्पण में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।