Wednesday, July 16, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में बिजली महकमे ने लिया बड़ा एक्शन:-बिजली चोरी पर दर्जन भर उपभोक्ताओं पर दर्ज हुआ केस

  • मीटर बायपास व कटिया डालकर बिजली चोरी करने वालो में मचा हड़कंप

जयसिंहपुर,सुलतानपुर(दुर्गा प्रसाद संवाददाता)।दर्जनों लोग मीटर बायपास व कटिया डालकर बिजली चोरी करते मिले। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई हैं।

बिरसिंहपुर उपकेंद्र अंतर्गत छिटेपट्टी चौराहे व बिरैता चौराहे पर बिजली चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग का छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे कई खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उपकेंद्र के जेई मो. नसीम खान ने बताया की बुधवार को छीटेपट्टी चौराहे पर छापेमारी के दौरान छह लोगो को मीटर बायपास व कटिया डालकर बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ में दस लोगो के खिलाफ अनिमियतता की कार्यवाही भी की गई। बिरैता चौराहे पर छापेमारी करते हुए टीम ने करीब दस लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एसडीओ अमरजीत वर्मा, जेई मो. नसीम खान, राजू तिवारी, रणविजय सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे।