
- कादीपुर तहसील क्षेत्र में दबंगों ने चलाया बुलडोजर,ढहाया ढ़ांचा
- अराजकता का माहौल और पशुओं की मौत पर खाकी की निष्पक्षता पर उठे सवाल
सुल्तानपुर।योगीराज में दबंगो का वर्चस्व कम नही पा रहा है।ये जबरन बुलडोजर चला रहे हैं।यही नहीं दबंगो के खिलाफ कोई एक्शन के बजाय लोकल पुलिस दबंगो का साथ देते हुए मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के अल्दे मऊ नूरपुर का है।जहां के निवासी इंद्रजीत पुत्र जयराम पर दबंग कहर ढा रहे है।जिसमें अवैध ढांचे को हटाने के लिए अफसर और राजस्व कर्मी नहीं बल्कि दबंगों ने सरकारी व्यवस्था को ताक पर रखकर बुलडोजर दौड़ा दिया। पुलिस ने दबंगों की तरफ से मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है।पीड़ित ने पक्षपात का आरोप लगाते हुए डीएम एसपी के जनता दर्शन में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। फिर भी कोई एक्शन नहीं हुआ।
लगभग 35 साल पहले कोल्ड स्टोरेज का पुराना जमीन और ढांचा नीलाम हुआ था। इसी के बगल आबादी की जमीन में टीन का छप्पर रखकर लोग गुजर-बसर कर रहे थे। आरोप है कि हरिश्चंद्र पुत्र पन्नालाल निवासी थाना दोस्तपुर इस आबादी की जमीन को हथियाने के लिए तमाम हथकंडे कर रहा है। उसने अपने साथी बजरंगी और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को लेकर टीन शेड बुलडोजर से गिरा दिया।उस स्थान पर बुलडोजर चलाकर हड़कंप मचा दिया। घटना से काफी गहमागहमी की स्थिति मौके पर उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुलडोजर चलाने वालों की तहरीर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर लिया है। जबकि जिन लोगों का ढांचा हटाया गया उनकी तहरीर को पुलिस ने किनारे कर दिया है। थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल तैनात करते हुए शांति व्यवस्था कायम करने में घंटों की जद्दोजहद के बाद सफलता पाई है।
- पीड़ित बोला आबादी से जुड़ा है मामला
पीड़ित इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आबादी की जमीन से जुड़ा हुआ मेरा मामला है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय मांग रहा हूं। व्यापारी हरिश्चंद्र ने डेढ़ सौ अराजकतत्वों को लेकर मेरी संपत्ति पर हमला बोल दिया था।दो घंटे में हमारा पूरा टीन शेड और ढांचा ध्वस्त कर दिया। लगभग डेढ़ सौ लोगों ने अराजकता फैलाई है। पुलिस पक्षपात कर रही है। मामले में मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने लोगों को हिरासत में ले लिया था।बाद में सेटिंग गेटिंग कर रास्ते में छोड़ दिया।