Sunday, April 20, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में तहसीलदार केपी सिंह के सख्त तेवर:-जबरन हो रहे निर्माण पर दिया सख्त फैसला..

तहसीलदार ने जमीनी विवाद में पारित किया स्थगनादेश, विपक्षी ने कोर्ट में कहा कि नही करेंगे कोई निर्माण

सेटिंग गेटिंग कर गलत ढंग से नाम करा ली थी जमीन।

कूरेभार,सुल्तानपुर।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्व मामलों को लेकर सख्त है तो अब जिले के राजस्व अफसर भी अलर्ट मोड़ पर है।क्षेत्र के कौड़ियांवा गांव में एक वेशकीमती जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था।जबकि मुकदमा अदालत ने लंबित है।फिलहाल तहसीलदार के पी सिंह ने मुकदमे में स्थगनादेश पारित करते हुए जबरन हो रहे निर्माण पर रोक लगा दी है।


मामला गाटा संख्या 450 का है।फिलहाल कोई निर्माण अथवा कब्जा न हो तहसीलदार सदर केपी सिंह ने यथा स्थिति कायम रखने का आदेश दिया है जिससे हकीक व प्रापर्टी डीलरो में हड़कंप मच गया है। तहसीलदार सदर की अदालत में हकीक बनाम इंद्रदेव आदि का मुकदमा वर्ष2021 से लंबित है।मुकदमे में हाजिर होते हुए भी इंद्रदेव ने जमीन का बैनामा वर्ष2021 में हकीक को कर दिया है।

निर्माण स्थल पर लगवाया चेतावनी बोर्ड

आपत्ति कर्ता शालू देवी पत्नी राजाराम नट के अधिवक्ता पवन कुमार शुक्ल ने बताया कि पीड़िता शालू देवी के पति राजाराम ने वर्ष1965 में गाटा संख्या 450 में बैनामा लिया था।तब से काबिज चली आ रही हैं।इधर विपक्षी इंद्रदेव ने उक्त जमीन पर राजस्व कर्मियों को गुमराह कर गलत तरीके से नाम दर्ज करा लिया था।सोमवार को अदालत में पेश हो हकीक ने कहा कि विवादित स्थल 450 पर कोई निर्माण कार्य नही करेंगे।फिलहाल मुकदमे के दौरान खरीद फरोख्त अवैध है।खैर अग्रिम तारीख 20 दिसंबर नियत की गई है। वही कब्जा धारकों में हड़कंप मचा हुआ हैं।